GO GORAKHPUR: गोविवि के नियंता एवं नियंता मण्डल के सदस्यों के साथ मारपीट के आरोप में विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को 04 छात्रों को निलंबित कर दिया. ये चारों छात्र बीए तृतीय वर्ष एवं विधि संकाय से ताल्लुक रखते हैं. इनका विश्वविद्यालय परिसर एवं छात्रावासों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के नियंता ने बताया कि चार छात्रों को निलंबित कर दिया गया है, जिसमें सूरज कुमार चंचल पुत्र रामनिवास मौर्या (विधि संकाय), गोरखपुर अर्पित पुत्र कसौधन पुत्र दिलीप कसौधन (बीए तृतीय वर्ष), पिंस तिवारी जितेन्द्र तिवारी (बीए तृतीय वर्ष) तथा चन्द्रपाल सिंह यादव (एलएलबी) शामिल हैं. उन्होंने सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, छात्रावास के अभिरक्षकों को इस बाबत कहा है कि इनमें से कोई भी छात्र किसी भी संकाय, विभाग अथवा छात्रावासों में दिखायी तो तत्काल इसकी सूचना विवि प्रशासन को दें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके. बता दें कि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर 13 जुलाई को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा वीसी का पुतला फूंका जा रहा था जिसे रोकने के दौरान विश्वविद्यालय के नियंता एवं नियंता मंडल के साथ उक्त छात्रों ने लाठी डंडों से मारपीट की थी. इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्बन्धित छात्रों के खिलाफ कैंट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है.