![]() |
नासा का ट्विटर हैंडल |
GO GORAKHPUR: अंतरिक्ष में ब्लैक होल हमेशा से रहस्य का विषय रहा है. इसकी खासियत है कि इसके अंदर से रोशनी बाहर नहीं निकल सकती. आसपास की सामग्री इलेक्ट्रो मै-नेटिक रेडिएशन के तीव्र विस्फोट पैदा करते हैं. जब प्रकाश के धमाके तेजी से बाहर निकलते हैं तो गैस और धूल के बादलों में चमक पैदा होती है. यह साफ तो नहीं दिखता. लेकिन कोहरे में जलने वाली कार की लाइट जैसा दिखता है. इसी के साथ एक्स-रे भी निकलते हैं, जिनकी प्रतिध्वनियों के जरिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ब्लैक होल वी – 404 साइगनी की आवाज बनाई है. यह आवाज समुद्र के लहरों जैसी आवाज है.
अंतरिक्ष के थल की भी मिली जानकारी : यह ब्लैक होल पृथ्वी से 7, 800 प्रकाश वर्ष दूर है’ नासा की चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी और नील गेहर्ल्स स्विट ऑब्जर्वेटरी ने वी – 404 साइगनी के आसपास एक्स-रे प्रकाश प्रतिध्वनियों का डाटा इकट्ठा किया. नासा के चंद्रा और स्विफ्ट दोनों ही ऑब्जर्वेटरी ने वी – 404 साइगनी के एक्स-रे डाटा को ध्वनि में बदला है. इसके जरिए नासा ने दिखाया है कि ब्लैक होल के बीच हुए धमाके से निकला एक्स-रे चारों ओर फ़ैल गया. दो अलग- अलग वीडियो दिखाए गए हैं.