GO GORAKHPUR:हत्यारे उसे पीटते रहे, युवक चिल्लाता रहा, जान की भीख मांगता रहा पर डीजे के शोर में उसकी गुहार किसी न नहीं सुनी, कोई बचाने नही आया और उसने दम तोड़ दिया. घटना गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज की है. यहां नए साल के स्वागत में जश्न मनाया जा रहा था.बताते हैं इसमें शामिल लोगों में से किसी ने युवक को बुलाया था, किसी बात को लेकर विवाद हुआ और लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.युवक को मरणासन्न हालत में छोड़कर हत्यारे फरार हो गए. देर रात की घटना होने के कारण पुलिस को इसकी भनक रविवार तड़के हुई. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है.
गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव के परसौनी टोले पर शनिवार देर रात लगभग 10:00 बजे नए साल की डीजे पार्टी के दौरान नाच गाना चल रहा था. इसी बीच पार्टी करने वाले युवक ने पड़ोस के रहने वाले सोनू पुत्र कृष्णमुरारी को भी फोन कर घर से बुला लिया. पार्टी का जश्न चल रहा था और युवकों के साथ कुछ महिलाएं भी डांस कर रही थीं. इसी दौरान नाच गाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसमें सोनू पुत्र कृष्णमुरारी की सभी ने मिलकर लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी.
पिटाई के दौरान सोनू चीखता और चिल्लाता रहा. वह आरोपियों से जान की भीख भी मांगता रहा, लेकिन किसी ने उस पर तरस खाया. तेज गति से बज रहे डीजे में सोनू की चीखें भी दबकर रह गईं. परिजनों ने बताया कि काफी रात तक जब सोनू घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. वे सभी जहां पार्टी हो रही थी पहुंचे तो सोनू को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा. जिसके बाद उसे आनन-फानन में वे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक सोनू दम तोड़ चुका था.
सोनू के परिजनों ने गाव की रिंजू पत्नी राममौल, शनी व मनोज पुत्र स्व. चौथी, रिंजू की बहन और मनोज के बहनोई एवं अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.