GO GORAKHPUR: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ रोड पर श्री झूलेलाल के मंदिर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं भगवान श्री झूलेलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की. इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने सिंधी समाज को नये मंदिर के निर्माण एवं 40 दिवसीय चालिहा पर्व के शुभारंभ की शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर के विकास के लिए सिंधी समाज ने जी त्याग किए हैं वह अद्भुत है. सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया में सिंधी समाज ने पूरा सहयोग दिया. आज एक नये भव्य मंदिर का निर्माण करके समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है. उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य और गोरखपुर के विकास में स्मरणीय रहेगा. सिंधी समाज की यह सकारात्मक सोच समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत है. उन्होंने कहा कि सिंधी समाज एक प्रगतिशील समाज है जो विभाजन के बाद भारत आया. अन्याय, उत्पीड़न को झेलकर जब यह समाज भारत आया तो यह समाज अभाव व विपन्नता से गुजर रहा था लेकिन अपनी सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम से आज यह समाज सम्पन्न हो चुका है और समाज व राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधी समाज देश के जिस भी कोने में बसा है, वे वहां भी सभी के साथ समरस होकर पूर्ण सहयोगी बनकर उस समाज के विकास में योगदान दे रहे हैं. प्रदेश सरकार भी अपनी सभी कल्याणकारी योजनाओं में बिना भेदभाव किए सर्वजन के विकास के मार्ग को प्रशस्त कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधी समाज का यह नव निर्मित मंदिर शहर के विकास का प्रतीक है. सिंधी समाज को सकारात्मक सोच लोगों को नई प्रेरणा दे रही है. यह मंदिर भारत की विरासत का प्रतीक है. यह सिंधी के समाज के पूर्वजों का पूर्णफल है कि यह समाज आज हजारों लोगों का पेट भर रहा है. उन्होंने कहा कि समाज को विकास और जनसेवा हेतु जो भी मदद की आवश्यकता होगी सरकार प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित करेगी. इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने भी लोगों को सम्बोधित किया. स्वागत भाषण झूलेलाल सेवा मण्डल के अध्यक्ष अर्जुन बलानी ने किया. इस अवसर सिंधी समाज के गणमान्य लोगों सहित विधायक विपिन सिंह, पूर्व मेयर सीताराम जायसवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.