बैठक में भाग लेते पदाधिकारी एवं सदस्य  (Photo credit www.ujjwalbharatsamachar.com)

GO GORAKHPUR: चंपारण रंग एवं लघु फिल्मोत्सव दिनांक 01 से 03 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में आयोजन समिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई.बैठक “रोशनाई” की तरफ से आयोजित थी. बैठक बेलिसराय स्थित अटल उद्यान, मोतिहारी, में की गई.बैठक की अध्यक्ष्ता समिति के अध्यक्ष प्रकाश स्थाना ने की और संचालन रोशनाई के महासचिव गुलरेज शहजाद ने किया.

 बैठक की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए गुलरेज शहजाद ने कहा कि आयोजन में प्रख्यात नाटककार हृषिकेश सुलभ, संगीत-नाटक अकादमी सदस्य आशीष मिश्र, राष्ट्रीय पुरस्कर से सम्मानित फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम की सहभगिता सुनिश्चित है. इनके अतिरिक्त प्रख्यात सिने अभिनेत्री नंदिता दास, सिने अभिनेता मनोज वाजपेयी अथवा पंकज त्रिपाठी, संजीव झा के अतरिक्त अन्य स्वनाम धन्य नाटककारों एवं सिने अभिनेताओं एवं निर्देशकों से संपर्क साधा जा रहा है जिनके नामों की घोषणा शीघ्र की जायेगी.
उन्होंने कहा कि तीन एकल नाटक बूढ़े (लेखक एवं निर्देशक गुलरेज शहजाद, अभिनेता- राणा संतोष कमल,(एनएसडी,नई दिल्ली), विदाउट स्क्रिप्ट ( लेखक,निर्देशक एवं अभिनेता- प्रसाद रत्नेश्वर ) और बड़ा भाँड़ तो बड़ा भाँड़ (विजयदान देथा, अभिनेता-अजय कुमार, एनएसडी स्नातक,नई दिल्ली) के अतिरिक्त आरम्भ (अक्षरा आर्ट्स,पटना), बिदेसिया (बेगूसराय) एवं सात शहीद (किलकारी, पटना) फुललेंथ नाटकों की प्रस्तुतियां होंगी. साथ ही चयनित लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा. इस अवसर पर एक समरिका के प्रकाशन का निर्णय लिया गया.
 इस अवसर पर वरिष्ठ नाटककार ओमप्रकाश नारायण एवं प्रो० रविन्द्र कुमार रवि को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा. उनके अतिरिक्त चम्पारण रंग सम्मान (वरिष्ठ) प्रख्यात नाटककार हृषिकेश सुलभ एवं चम्पारण युवा रंग सम्मान बिहार के स्थापित युवा रंगकर्मी अजित कुमार को दिया जायेगा. वहीं चम्पारण सिने सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बाल सिनेमा “सुम्मी” के लेखक चम्पारण वासी संजीव के० झा को दिया जायेगा.
 गौरतलब है कि वर्ष 2019 में चंपारण रंग एवं लघु फिल्मोत्सव का आयोजन नगर भवन में किया गया था. जिसमें आरम्भ, मंगलमुखी और रोटी नामक नाटकों का प्रदर्शन और लघु फिल्मों का प्रदर्शन हुआ था. कार्यक्रम में थियेटर और सिनेमा के चर्चित नामों में अखिलेन्द्र मिश्रा, विनीत कुमार, सत्यकाम आनंद, फ़िल्म समीक्षक डॉ० मुन्ना पाण्डेय की सहभागिता हुई थी.
 बैठक में विनय कुमार, आयोजन के संयोजक अनिल वर्मा, प्रसाद रत्नेश्वर, कोषाध्यक्ष इवलिन विनय, देवप्रिय मुखर्जी, अभय अनंत, अजय आजाद, पवन पुनीत चौधरी,साजिद रजा, राजीव वर्मा, अलीशा सिन्हा, कुमार संजय, संजय कुमार मिश्रा, विजय अमित, आदित्य राज, रुमीत रौशन, कुमार साकेत,आनंद कुमार ज्योति, गौरीशंकर कुमार, संतोष रौशन, कौशल किशोर सिंह,रजनीकांत, अन्नू श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, ललन सिंह, प्रियरंजन झा, अभिषेक राज,विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.