GO GORAKHPUR: गुरुवार को गोरखपुर फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन की मतगणना कैंट क्षेत्र स्थित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर परिसर में शुरू हो गई है. मतगणना के दौरान विश्वविद्यालय और आसपास के क्षेत्रों में प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने सुबह छह बजे से मतगणना खत्म होने तक इस मार्ग पर प्रवेश, पार्किंग और डायवर्जन की व्यवस्था की है. यह व्यवस्था चार फरवरी की शाम तक लागू रहेगी.
यातायात कार्यालय के अनुसार, छात्रसंघ चौराहे से मतगणना में भाग लेने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं प्रत्याशी तथा एजेंट्स के वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन विश्वविद्यालय मेन गेट की तरफ नहीं जाएंगे. यह वाहन कैंट चौराहा, अंबेडकर चौराहा, पैडलेगंज होकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे. आयकर भवन तिराहा से कोई भी वाहन विश्वविद्यालय मेन गेट की तरफ नहीं जाएगा. ये वाहन आरटीओ कार्यालय, हरिओम नगर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
इस तरह आरटीओ तिराहा ट्रांसफार्मर से मतगणना में भाग लेने वाले अधिकारी/कर्मचारी के चार पहिया वाहनों और प्रत्याशी एवं उनके एजेंट्स के अलावा कोई भी वाहन विश्वविद्यालय मेन गेट की ओर नहीं जाएंगे. ये वाहन आयकर भवन तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. रोडवेज की बसें विश्वविद्यालय चौराहे से विश्वविद्यालय मेन गेट की तरफ नहीं जाएंगे, यह वाहन मोहदीपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. रोडवेज की बसें पैडलेगंज से छात्र संघ की ओर नहीं आएंगी. ये बसें मोहद्दीपुर होकर अपने गंतव्य को जाएंगी.
विश्वविद्यालय चौराहा से मतगणना में भाग लेने वाले अधिकारी कर्मचारी के चार पहिया वाहनों एवं प्रत्याशी एवं एजेंट्स के अलावा कोई भी वाहन विश्वविद्यालय मेन गेट की तरफ नहीं जाएगा. ये वाहन मोहद्दीपुर अथवा सिटी माल होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. विश्वविद्यालय कर्मियों एवं प्राध्यापकों पर उक्त प्रतिबंध लागू नहीं होगा. वहीं मतगणना स्थल तक जाने हेतु समस्त मतगणनाकर्मी एवं पुलिसकर्मी के दो पहिया वाहनों का प्रवेश विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास गेट से होगा. प्रत्याशीगण तथा मतगणना ऐजेन्ट का दो पहिया एवं चार पहिया वाहन विश्वविद्यालय मेन गेट से प्रवेश करेंगे. सभी प्रकार के वाहनों का निकास विश्वविद्यालय मेन गेट से होगा.
यहां होगी पार्किंग व्यवस्थाः मतगणना कर्मी एवं पुलिस कर्मी तथा मीडियाकर्मी के दो पहिया वाहन संवाद भवन से हाइडिल तिराहा के मध्य सड़क के किनारे पार्क होंगे. प्रत्याशी एवं मतगणना एजेंट तथा अन्य दो पहिया एवं चार पहिया वाहन क्रीडा संकुल के मैदान में पश्चिमी प्रवेश द्वार से प्रवेश कर पार्क होगे वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण के वाहनों की पार्किंग हैलीपैड के मैदान में पार्क होगी.