बीए, बीएससी में प्रवेश की कटऑफ जारी
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार को बीए में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग का आयोजन दीक्षा भवन में आयोजित हुई. इस दौरान कट ऑफ के अनुसार अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंंग प्रक्रिया को पूरा कराया. शाम को विश्वविद्यालय प्रशासन ने 27 अगस्त को बीए, बीएससी गणित और बीएससी बायो में प्रवेश की कट ऑफ को जारी कर दिया है. विद्यार्थियों की सहुलियत के लिए कट ऑफ को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थियों कट ऑफ का अवलोकन कर निर्धारित दिन और समय पर संबंधित पाठ्यक्रम के काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचे. बता दें, कि बीएससी बायो और बीएससी गणित की कट ऑफ एक दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की है.
बीए प्रथम सेमेस्टर- 27 अगस्त
(10-01:00 बजे तक) अन्य पिछड़ा वर्ग – 76 अंक तक पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी ( प्रवेश रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट सूची के आधार पर वरीयता क्रम में होगा)
01:00-3:00) – अन्य पिछड़ा वर्ग- 74 अंक, उपर्युक्त
(10:00-01:00) – अनुसूचित जाति- 70 अंक, उपर्युक्त
(01:00-3:00 ) – अनुसूचित जाति- 68 अंक उपर्युक्त
(10:00-3:00) – अनुसूचित जनजाति- समस्त, उपर्युक्त
(10:00-12:30) – क्षैतिज आरक्षणः अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- समस्त
(10:00-3:00) – ईडब्ल्यूएस संवर्ग – समस्त
बीएससी (गणित)
27 अगस्त (10:00-5:00 बजे)- अनारक्षित वर्ग- ऑल कैटेगरी रैंक 284 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त वर्ग के अभ्यर्थी।
27 अगस्त (10:00-5:00)- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, कैटेगरी रैंक 84 एवं 78 या इससे अधिक अंक पाने वाले संबंधित श्रेणी के अभ्यर्थी।
27 अगस्त (10:00-5:00)- सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, कैटेगरी रैंक 8 एवं 64 या इससे अधिक अंक पाने वाले सामान्य संवर्ग के अभ्यर्थी।
27 अगस्त (10:00-5:00)- ओबीसी संवर्गः भूतपूर्व सैनिक एवं उनके पाल्य, कैटेगरी रैंक 9 एवं 28 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी।
27 अगस्त (10:00-5:00)- अनुसूचित जाति संवर्गः मुख्य सूची, कैटेगरी रैंक 117 एवं 68 या इससे अधिक पाने वाले अभ्यर्थी।
27 अगस्त (10:00-5:00)- अनुसूचित जाति संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, कैटेगरी रैंक 3 एवं 46 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।
27 अगस्त (10:00-5:00)- अनुसूचित जाति संवर्ग शारीरिक रूप से दिव्यांग, कैटेगरी रैंक 1 एवं 68 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।
बीएससी (जीवविज्ञान)
27 अगस्त (10:00-5:00) अनारक्षित वर्ग, ऑल कैटेगरी रैंक 143 एवं 120 इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी।
27 अगस्त (10:00-5:00)- आर्थिक रूप से कमजोर संवर्ग- कैटेगरी रैंक 42 एवं 98 या इससे अधिक अंक पाने वाले संबंधित संवर्ग के अभ्यर्थी।
27 अगस्त (10:00-5:00)- सामान्य संवर्गः शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 2 एवं 64 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।
27 अगस्त (अनुसूचित जनजाति)- कैटेगरी रैंक 10 एवं 78 या इससे अधिक अंक पाने वाले संबंधित संवर्ग के अभ्यर्थी।
बीएससी गृह विज्ञान में प्रवेश 27 को
विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएससी गणित और बीएससी जीव विज्ञान की प्रवेश परीक्षा में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जो बीएससी गृह विज्ञान में प्रवेश लेना चाहते हैं वे 27 अगस्त को दीक्षा भवन के कमरा नंबर 204 और कमरा नंबर 205 में जाकर प्रवेश ले सकते हैं.
बीएससी (एजी), बीसीए की चॉइस लॉक आज से, बीटेक में प्रवेश 29 से
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक के सत्र 2022- 23 में प्रवेश को लेकर चल रही काउंसलिंग के अंतर्गत 29 अगस्त से बीटेक, बीबीए, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) मे काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. वहीं, बीएससी (एजी) और बीसीए में प्रवेश को लेकर च्वाइस लॉक की प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ होगी. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन ही च्वाइस लॉक प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. तीन दिनों तक च्वाइस लॉक की प्रक्रिया चलेगी. इसे लेकर सभी तैयारियां विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की जा रही है. बता दें, कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है . इसके अंतर्गत बीए, बीएससी और बीकॉम में अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 अगस्त को स्नातक के 10 और पाठ्यक्रमों का परिणाम जारी किया है. परिणाम जारी करने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक और परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 24 जुलाई से प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया गया था 13 अगस्त तक परीक्षाएं चली है. पहले चरण में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक के बीए, बीएससी और बीकॉम का परिणाम जारी किया गया.
नैक मूल्यांकन में छात्रों का फीडबैक अहम : कुलपति
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा नैक मूल्यांकन में छात्रों के फीडबैक की अहम भूमिका है. विश्वविद्यालय को बेहतर ग्रेड दिलाने में उनका सहयोग भी अपेक्षित है . ऐसे में सभी संकायाध्यक्ष छात्रों से संवाद कर उन्हें विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताने के विश्वविद्यालय की ओर से भविष्य में दी जाने वाली सुविधाओं को बताकर अपने विश्वविद्यालय को अच्छे अंक दिलाने के लिए प्रेरित करें. कुलपति ने कहा है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक विश्वविद्यालय की वेबसाइट का समय समय पर अवलोकन करते रहें. नैक मूल्यांकन को लेकर वेबसाइट को अपडेट और अपग्रेड किया जा रहा है. इसके साथ ही यूजी – पीजी और पीएचडी के कोर्स जो सभी विभागों ने तैयार किए हैं. उन्हें एक बार फिर उपलब्ध कराएं, ताकि हमारे कोर्स कंटेट का पब्लिकेशन कराया जा सके. कक्षाओं के संचालन के लिए आदेश की प्रतीक्षा न करें. सेमेस्टर सिस्टम में सभी को इसके लिए आगे आना होगा.
