TECH GADGET
ट्वीटडेक के लिए अकाउंट सत्यापन ज़रूरी
ट्विटर उपयोगकर्ताओं को ट्वीटडेक का इस्तेमाल करने के लिए अपने अकाउंट सत्यापित कराने होंगे. सोशल मीडिया कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ट्वीटडेक की मदद से उपयोगकर्ता एक ही डैशबोर्ड के जरिये कई अकाउंट का प्रबंध कर सकते हैं और वे ट्विटर के लिए सामग्री बनाने के वास्ते बिना पासवर्ड साझा किए अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ सहयोग कर सकते हैं. ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट में कहा कि ट्वीटडेक का इस्तेमाल करने के लिए ट्विटर उपयोगकर्ताओं को 30 दिन में अपना अकाउंट सत्यापित कराना होगा.
व्हाट्सऐप में कम्युनिटी एडमिन को नया अधिकार
व्हाट्सऐप जल्द अपने कम्युनिटी एडमिन के लिए नए फीचर रोल आउट करने वाला है. इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन में देखा गया है. इसमें कम्युनिटी एडमिन को नया अधिकार मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, व्हॉट्सऐप कम्युनिटी के लिए जल्द नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं. ये फीचर्स यूजर को नए ग्रुप को एक्सेप्ट या रिजेक्ट करने का ऑप्शन देगा. इस फीचर को हाल ही में इसके एंड्रॉयड बीटा वर्जन में देखा गया है. हाल ही में मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में कम्युनिटी फीचर के लिए नया सेटिंग्स मैन्यू भी जोड़ा गया है. कंपनी अपने ऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़ती है, जो यूजर की डिमांड पर बेस्ड होते हैं.
चैटजीपीटी में ब्राउज विद बिंग फीचर बंद
पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए नया अपडेट जारी हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई ने यूजर के लिए ब्राउज विद् बिंग फीचर को डिसेबल कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने एक खास फीचर पेश किया था, जिसकी मदद से यूजर वेब सर्फिंग के लिए बिंग का इस्तेमाल कर पा रहे थे. कंपनी ने कहा है कि वह वेब सर्च के लिए बिंग के इस्तेमाल का बीटा इंटीग्रेशन डिसेबल कर रही है. बिंग के बीटा इंटीग्रेशन में कुछ खामियों को दूर करने के लिए फीचर को बंद कर दिया गया. दरअसल, ब्राउज विद बिंग फीचर चैटजीपीटी यूजर्स को वेब सर्फिंग के लिए बिंग का इस्तेमाल करने की सुविधा के साथ लाया गया था.