Go Gorakhpur: प्रधानमंत्री आवास और पत्रकारपुरम के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) मानबेला में ही एक और आवासीय योजना लांच करने जा रहा है. टू बीएचके के 256 फ्लैट वाले इस आवासीय योजना को लेकर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतीकरण दिया. इसे देखने के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति दे दी. योजना में फ्लैट की बुकिंग 15 सितम्बर से शुरू होगी.
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दोपहर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की. इस बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने राप्तीनगर विस्तार योजना के तहत टू बीएचके आवासों की योजना की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने पत्रकारपुरम योजना के बारे में जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि सभी आवास बिक चुके हैं. जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि नई योजना में आठ ब्लॉक बनाए जाएंगे. इसमें दो ब्लाकों का नाम अधिवक्ता एन्क्लेव, दो का नाम शिक्षक एन्क्लेव, दो का नाम पत्रकार एन्क्लेव व दो ब्लाकों का नाम श्रवण एन्क्लेव रखा गया है. यह योजना 5.06 एकड़ में विकसित की जाएगी. प्रत्येक ब्लॉक भूतल समेत चार मंजिल का होगा और इसमें 32 आवास होंगे. मुख्यमंत्री ने इस योजना की डिजाइन को स्वीकृति दे दी है. अगले महीने तक इसका शिलान्यास भी हो सकता है. इसकी बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी. जीडीए द्वारा इससे पहले मानबेला में ही पत्रकारपुरम एवं पत्रकारपुरम विस्तार योजना लांच की गई है, जिसे लोगों ने खूब तवज्जो दी है.
ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट की कीमत 37 लाख : मानबेला की आवासीय योजना का प्रत्येक ब्लॉक चार मंजिला होगा. ग्राउंड फ्लोर के लिए लोगों को सर्वाधिक रकम देनी होगी. करीब 58.8 वर्ग मीटर कारपेट एरिया वाले इस सेमी फनिश्ड भूतल आवास की कीमत करीब 37 लाख 67 हजार व प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल के आवासों की कीमत 29 लाख चार हजार रुपये होगी.