![]() |
Photo: Twitter handle of @premranjanias |
जीडीए ने एक नया इतिहास रच दिया. स्वतंत्रता दिवस पर गोरखपुर शहर में ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं हुआ था. इस बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. सीएम सिटी गोरखपुर के लिए भी यह अवसर विशेष था. इस विशेष पर्व को जीडीए ने हमेशा के लिए यादगार बना दिया. रामगढ़ झील के किनारे जीडीए की ओर से किए गए आयोजन में एक लाख से अधिक लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया. इस आयोजन में शामिल हुए लोगों ने स्वयं में एक अलग तरह की स्फूर्ति महसूस की. लोगों ने राष्ट्र के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे, संकल्प को ताज़ा किया.
![जीडीए ने रामगढ़ झील किनारे लिखा इतिहास, 1 लाख लोगों ने गाया राष्ट्रगान](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiGvwsscCveSAQjTUkvLjqPGVFdQM-RMWY4B9izOvUSzpMzZhRfPFWTlqZGhi3qPd0Ij5xuFSrZpGKjBYCxTFeOdWFGHe5cBihHIjlZlk0pyfd5H0LhPWS7zF4sXxyPxknOdw2aUT0bwItnL453TZfqTNDDC60MUkLvZkzC9MwkkWtIYTM-ofDa7dlX/w640-h360/gda%201.jpg)