ख़बर

गोरखपुर से काठमांडू के लिए एसी बस सेवा जल्द, ₹1005 होगा किराया

गोरखपुर से काठमांडू के लिए एसी बस सेवा जल्द, ₹1005 होगा किराया
Photo: GoGorakhpur


Go Gorakhpur:

उत्तर प्रदेश सरकार और नेपाल सरकार की सहमति के बाद गोरखपुर–काठमांडू़ (नेपाल) के बीच एसी बस का संचालन इस माह के अंत या सितंबर के पहले हफ़्ते से शुरू होने की पूरी उम्मीद है. नेपाल के “मंजू श्री यातायात” के प्रतिनिधिमंडल के साथ आरएम रोडवेज प्रशासन के बीच बुधवार को हुई बातचीत में बस संचालन के अनुबंध को अंतिम रूप दे दिया गया. अब बस बस सेवा के जल्द शुभारंभ होने का इंतजार है. 

पिछले कुछ महीनों से गोरखपुर-काठमांडू़ के बीच एसी बस के संचालन की कवायद चल रही थी. यूपी सरकार की अनुमति के बाद नेपाल सरकार की अनुमति का इंतजार था. यह इंतजार भी बुधवार को खत्म हो गया. नेपाल के मंजू श्री यातायात (बस संचालित करने वाली संस्था) का एक प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर पहुंचा और आरएमएम यूपी रोडवेज के मुलाकात की. मुलाकात के दौरान हुई वार्ता में बस संचालन को अंतिम रूप दे दिया गया. अनुबंध के मुताबित फिलहाल‚ मंजू श्री यातायात की दो एसी बस और यूपी रोडवेज गोरखपुर क्षेत्र के राप्तीनगर डिपो की दो एसी जनरथ बस का संचालन होगा. 

तय हुआ कि गोरखपुर डिपो के रेलवे बस अड्डा से रोजाना अपराह्न 4 बजे यूपी रोडवेज बस काठमांडू़ के लिए संचालित होगी‚ जबकि वापसी में दूसरी बस शाम 5 बजे काठमांडू़ से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह नेपाल की बस रोजाना सायं 5 बजे काठमांडू़ से गोरखपुर के लिए संचालित होगी. गोरखपुर–काठमांडू़ के बीच की दूरी को तय करने में बस को तकरीबन 13 घंटे लगेंगे. बस का किराया 1005 रुपये तय किया गया है. भविष्य में किराया संशोधित भी हो सकता है. आरएम ने बताया कि बस संचालन का रास्ता साफ हो गया है. बस सेवा के शुभारंभ की तिथि अभी तय नहीं हो सकी है. उम्मीद है कि जल्द ही यह तारीख तय हो जाएगी. गोरखपुर–काठमांडू़ के बीच शुरू होने जा रही एसी बस सेवा से सफर करने वाले यात्रियों को ऑनलाइन टिकट के साथ ही काउंटर से भी टिकट लेने की सुविधा मिलेगी. गोरखपुर डिपो के रेलवे बस अड्डा पर टिकट काउंटर खोला जाएगा.

वर्तमान में गोरखपुर से काठमांडू के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं है. इसकी वजह से, गोरखपुर से काठमांडू जाने वाले यात्रियों को यहां से सोनौली, और फिर वहां से काठमांडू के लिए दूसरा साधन देखना पड़ता है. आम तौर पर यात्री निजी साधनों से काठमांडू जाना पसंद करते हैं.

If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन