GO GORAKHPUR:गोरखपुर में बुधवार की सुबह 6—7 के बीच वातावरण का तापक्रम 11 डिग्री सेल्सियस था.ठंढक बढ़ रही है.इसी के साथ बड़ों और बच्चों को कोल्ड डायरिया का खतरा बढ़ता जा रहा है. महानगर में इसके बीमारों की संख्या सरकारी और निजी अस्पतालों को जोड़कर देखें तो चार दर्जन के आसपास पहुंचती नजर आ रही है. बढ़ती ठंड और शादियों के सीजन में गलत खानपान से बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक कोल्ड डायरिया का शिकार हो रहे हैं. जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, संक्रमण अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में कोल्ड डायरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या इन दिनों काफी बढ़ गइ है.
शहर के विभिन्न इलाके से पंद्रह दिनों के भीतर 308 लोग कोल्ड डायरिया से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं.सबसे ज्यादा मरीज लाल डिग्गी, जटेपुर, खूनीपुर, तुर्कमानपुर, चौरहइया गोला, जाफरा बाजार, बसंतपुर, बहरामपुर, असकरगंज, रसूलपुर, मियां बाजार, मेवातीपुर, घोष कंपनी, काशीराम आवासीय योजना तारामंडल से पहुंचे हैं.
इन वजहों से हो रहा कोल्ड डायरिया
- बासी भोजन और बाहर के खाने से भी हो सकता है.
- ठंड के मौसम में कम पानी पीने से.
- बैक्टीरियल इंफेक्शन भी हो सकता है कारण.
- ठंड के मौसम में ऊनी कपड़े पहनने में लापरवाही.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- अच्छी तरह ऊनी कपड़े पहनें.
- शरीर में पानी की कमी न होने दें.
- ठंडा पानी ना पीएं.
- हल्का गुनगुना पानी पिएं. बासी चीजें खाने से बचें.
- सर्दी-जुकाम या बुखार होने पर हैवी डोज की दवाइयां न लें.
रोजाना अस्पताल पहुंच रहे कोल्ड डायरिया के मरीज (आंकड़े निजी स्रोतों से)
जिला अस्पताल – 20 से 25
संक्रमण अस्पताल – 35 से 40
एम्स – 25 से 30
बीआरडी मेडिकल कॉलेज – 70 से 100
प्राइवेट अस्पताल – 100 से 200