धुरियापार क्षेत्र में सैटेलाइट इंडस्ट्रियल हब बनाने की कवायद तेज हो गई है. गीडा के अधिकारियों ने इस योजना का प्रजेंटेशन सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने किया. सीएम ने टाउनशिप के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. खबरों के मुताबिक, प्रेजेंटेशन देखने के बाद मुख्यमंत्री ने सीईओ गीडा को निर्देशित किया कि इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि धुरियापार क्षेत्र में जमीनों का एक हिस्सा ऊसर प्रकृति का है. किसानों को इन जमीनों का भरपूर मूल्य प्राप्त होगा और ऊसर धरती पर औद्योगिक विकास के माध्यम से रोजगार और खुशहाली की फसल लहलहाएगी.
बता दें कि सीएम योगी की पहल पर, धुरियापार में बंद पड़ी चीनी मिल के कुछ हिस्से में इंडियन ऑयल की तरफ से कमप्रेस्ड बायो गैस प्लांट बन रहा है. इसका शिलान्यास सितंबर 2019 में तत्कालीन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. यहां किसान पराली व गोबर से भी अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे. यह प्लांट बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रोजगार का जरिया भी बनेगा. इस प्लांट के साथ धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के मूर्त रूप में आने के बाद इस क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा.
गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इंडस्ट्रियल टाउनशिप की स्थापना के लिए धुरियापार क्षेत्र के अंतर्गत 18 ग्रामों को अधिसूचित किया गया है. गीडा की तरफ से नामित संस्था द्वारा इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए प्री ड्राफ्ट मास्टर प्लान व तैयार किया जा चुका है. प्लान के अनुरूप अंतरिम रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है. गौरतलब है कि धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में सरकार की यह पहल ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर गीडा बनाने की है.
इन गांवों को किया गया अधिसूचित
- गौखास
- हरपुर तप्पा चानपार
- बाथ बुजुर्ग
- काश्तकाशी नायक
- मठ दुर्वाशा
- घड़ारी कास्त
- सुवंश दुबे
- चाडी
- भिसमपट्टी
- दोदापार
- दिघरूआ
- सकरदेझ्या
- परसा बुजुर्ग
- दुबरीपुरा
- बाथ खुर्द
- पुरादयाल
- बरपार माफी
- धौरहरा