Adhar card update in gorakhpur: अगर आपके आधार कार्ड में दर्ज पता, फोन नंबर, फोटो, नाम गड़बड़ है तो आपको आधार सेवा केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं. नई गाइडलाइन के अनुसार दस साल से ज्यादा पुराने आधार कार्ड में बायोमीट्रिक डिटेल का वेरिफिकेशन (bio-metric verification) भी कराने की जरूरत है. ऐसे में गोरखपुर शहर में आधिकारिक आधार सेवा केंद्र (official adhar seva kendra) कहां हैं, इस लेख में हम उनकी विस्तार से जानकारी दे रहे हैं. गोरखपुर शहर में पहला आधार सेवा केंद्र पिछले साल ही खुला है. इससे पहले आधार से जुड़ी सेवाएं बैंक, पोस्ट ऑफिस में पहले से ही मिल रही हैं. उन केंद्रों पर अब भी आधार दुरुस्त कराया जा सकता है या नए आधार कार्ड (new adhar card) के लिए आवेदन किया जा सकता है.
बेतियाहाता स्थित आधार सेवा केंद्र की बाहरी फोटो |
आपका आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे अपडेट रखना जरूरी होता है. आधार के साथ अक्सर यह समस्या देखी जाती है कि उसमें दर्ज फोटो, पता, मोबाइल नंबर बदल चुका होता है. मोबाइल नंबर बंद होने से यह समस्या बढ़ जाती है (mobile number update in adhar card). गोरखपुर जिले में मोबाइल नंबर सही कराने के लिए आधार केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. बहुत सारे लोगों की यह दिक्कत होती है कि उनका जो नंबर आधार में दर्ज है वह बंद हो चुका है (adhar card mobile number not working). अब ऐसे में अपना बैंक खाता कैसे संचालित करें. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए हमें आधार सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत होती है. मुश्किल तब होती है जब आधार सेवा केंद्र का पता न मालूम हो या जैसे तैसे वहां पहुंचे तो एक बार जाने में काम नहीं हुआ. इन्हीं दिक्कतों से बचने के लिए हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आप कर लें तो काम आसान हो जाएगा.
आधार केंद्र जाने से पहले चेक लिस्ट
1. अपने निकट स्थित आधार सेवा केंद्र देखें (सूची आगे दी गई है)
2. एम-आधार सरकारी ऐप पर अपने मौजूदा मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. स्लॉट बुकिंग आप आनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए https://uidai.gov.in/hi/ वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा.
3. जो केंद्र आपके सबसे निकट है, वहां विजिट करने के लिए टाइम स्लॉट बुक करें. ऐप पर दिखेगा कि उस सेंटर पर किस तरीख को जाया जा सकता है. समय और तारीख चुन लें.
4. वे सभी दस्तावेज जुटा लें जो आपको अपने आधार कार्ड में करेक्शन के लिए ज़रूरी हैं, या घर के किसी सदस्य का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी हैं.
5. जिस केंद्र को आपने चुना है वहां तय समय से आधे घंटे पहले, जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंच जाएं और वहां सुझाए गए निर्देशों पर अमल करें.
गोरखपुर में किस इलाके में कहां-कहां हैं ऑथराइज़्ड आधार सेवा केंद्र, सूची यहां देखें
1. रजिस्ट्रार : यूआईडी एएसके
पता : दूसरी मंजिल, यूबीआई बैंक दुबे कॉम्प्लेक्स के ऊपर, हनुमान मंदिर रोड, बेतियाहाता, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 273001
2. रजिस्ट्रार : एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
पता : एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, प्रह्लाद राय व्यापार केंद्र, अयोध्या क्रॉसिंग, बैंक रोड, गोरखपुर
3. रजिस्ट्रार : इंडियापोस्ट
पता : जीकेपी बैंक रोड, जीकेपी बैंक रोड, गोरखपुर
4. रजिस्ट्रार : इंडियापोस्ट
पता : धर्मशाला, गोरखपुर
5. रजिस्ट्रार : भारतीय स्टेट बैंक_नई_654
पता : भारतीय स्टेट बैंक अलीनगर, गोरखपुर
6. रजिस्ट्रार : इंडियापोस्ट
पता : गोलघर, गोरखपुर
7. रजिस्ट्रार : आईडीएफसी बैंक लिमिटेड
पता : ग्राउंड फ्लोर, बिल्डिंग नं. 10, श्रीनाथ कॉम्प्लेक्स, पार्क रोड, सिविल लाइंस, गोरखपुर
8. रजिस्ट्रार : इंडियापोस्ट
पता : अलीनगर, गोरखपुर
9. रजिस्ट्रार : बैंक ऑफ बड़ौदा_नया_648
पता : बैंक ऑफ बड़ौदा, विश्वविद्यालय चौराहा गोरखपुर
10. रजिस्ट्रार : इंडियापोस्ट
पता : हेड पोस्ट आफिस, गोरखपुर
11. रजिस्ट्रार : बैंक ऑफ बड़ौदा_नया_648
पता : बैंक ऑफ बड़ौदा, गोरखपुर
12. रजिस्ट्रार : आईपीपीबी
पता : इलाहीबाग, गोरखपुर
13. रजिस्ट्रार : स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
पता : डीडब्ल्यूएच, गोरखपुर
14. रजिस्ट्रार : बैंक ऑफ महाराष्ट्र_नई_662
पता : बैंक ऑफ महाराष्ट्र, गोलघर गोरखपुर, गोरखपुर
15. रजिस्ट्रार : यस बैंक लिमिटेड
पता : ग्राउंड एंड मेजेनाइन फ्लोर, प्लॉट नंबर 7 – पार्क रोड, गोरखपुर
16. रजिस्ट्रार : आईडीबीआई बैंक लिमिटेड_नई_667
पता : आईडीबीआई बैंक, पहली मंजिल 68 एन सिविल लाइन्स अपोजिट. डीएम बंगला गोरखपुर
17. रजिस्ट्रार : कॉर्पोरेशन बैंक
पता : कॉर्पोरेशन बैंक, गोरखपुर, गोरखपुर
18. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, गोलघर गोरखपुर
19. रजिस्ट्रार : इंडसइंड बैंक
पता : इंडसइंड बैंक, गोरखपुर
20. रजिस्ट्रार : डब्ल्यूसीडी यूपी
पता : बांसगांव, गोरखपुर
21. रजिस्ट्रार : इंडियन ओवरसीज बैंक_नई_659
पता : विजय चौक गोरखपुर, विजय चौक, बैंक रोड, गोरखपुर
22. रजिस्ट्रार : आईडीएफसी बैंक लिमिटेड
पता : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, श्रीनाथ कॉम्प्लेक्स 10 पार्क स्ट्रीट सिविल लाइंस गोरखपुर,
23. रजिस्ट्रार: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया_नया_656
पता : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, गोलघर, गोरखपुर
सेवा का शुल्क क्या है, इसकी जानकारी जरूर करें
आधार केंद्र पर केवल कैश काउंटर पर ही शुल्क का भुगतान करें. किसी सेवा के लिए किसी कर्मचारी को निजी रूप से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती. अगर आधार सेवा केंद्र का कोई कर्मचारी आपसे अलग से पैसों की मांग करता है तो आप इसकी शिकायत केंद्र प्रभारी से कर सकते हैं. आधार से जुड़ी हर सेवा का शुल्क पहले से तय है. शुल्क के बारे में जानकारी सेवा केंद्र पर उपलब्ध होती है. कोई सेवा लेने से पहले आप उसका उचित शुल्क जरूर जान लें. इसके बाद ही उस सेवा के लिए आवेदन करें. जानकारी न होने पर केंद्र का कोई कर्मचारी अगर आपसे कोई अनुचित रकम मांग लेता है तो आप इनकार नहीं कर सकेंगे.
#AadharUpdate #GorakhpurAadhaarSeva #BiometricVerification #AadhaarServices #AadhaarCorrection #AadhaarSevaKendra #GorakhpurCity #AadhaarCardUpdate #AadhaarGuidelines #OfficialAadhaarCenters #AadhaarServicesInGorakhpur #AadhaarFacilities
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.