बुधवार को लॉज निपाल क्लब परिसर में हुआ पद-ग्रहण समारोह

GO GORAKHPUR: एसोसिएशन ऑफ मेसोनिक लेडिज संस्था का पद-ग्रहण समारोह बुधवार को लॉज निपाल क्लब परिसर में सर्वोदय हाल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद संस्था की निर्वाचित अध्यक्ष विथिका माथुर, सचिव के रूप में शालिनी दास, कोषाध्यक्ष आशा कण्डेल और उपाध्यक्ष द्वय के रूप में हेमा जसवल एवं अनीता श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तवा जी थे तथा इनस्टॉलिंग आफिसर के रूप में शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र कुमार मौजूद थे.
एसोसिएशन ऑफ मेसोनिक लेडिज के नए निर्वाचित सदस्य और कार्यक्रम में
उपस्थित अतिथिगण | Photo: Social Media

GO GORAKHPUR: एसोसिएशन ऑफ मेसोनिक ले​डीज़ संस्था का पद-ग्रहण समारोह बुधवार को लॉज निपाल क्लब परिसर में सर्वोदय हाल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद संस्था की निर्वाचित अध्यक्ष विथिका माथुर, सचिव के रूप में शालिनी दास, कोषाध्यक्ष आशा कण्डेल और उपाध्यक्ष द्वय के रूप में हेमा जसवल एवं अनीता श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तवा जी थे तथा इनस्टॉलिंग आफिसर के रूप में शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र कुमार मौजूद थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संचालन कर रहीं पूर्वी नरायन पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. संस्था की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती पूनम खुल्लर ने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सभी सदस्यों को पूरे वर्ष सहयोग हेतु आभार ज्ञापित किया. इसके बाद निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती विथिका माथुर का परिचय क्लब की वरिष्ठ सदस्य डॉ. उषा कुमार द्वारा सदन से कराया गया. इसके बाद डॉ. शैलेन्द्र ने निर्वाचित अध्यक्ष को इन्स्टॉल किया. इसी के साथ उनकी टीम ने भी पदभार ग्रहण किया. 
अपने सम्बोधन में अध्यक्ष विथिका माथुर ने अपने वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी सदस्याओं से सहयोग की अपेक्षा की. डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने फ्री मेसेनरी के उद्देश्यों एवं इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे सेवा भावना के साथ कार्य करें. मुख्य अतिथि डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा इस बात का उल्लेख किया कि नारी शक्ति की कार्य क्षमता हमेशा सर्वोत्तम रही है तथा नारी के अन्दर सेवा का भाव जन्म से ही अन्तर्निहित रहता है. एसोसिएशन ऑफ मेसोनिक लेडिज एक मजबूत एवं सक्रिय महिला संगठन के रूप में गोरखपुर में सेवा कार्यों के नये प्रतिमान बना रहा है. उन्होंने सदस्याओं से आह्वान किया कि अपने नगर को स्वस्थ, स्वच्छ, हरा-भरा नगर बनाने में पूरा सहयोग करें. कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन संस्था की पूर्व अध्यक्ष रंजना सिन्हा जी ने किया. 
इस अवसर पर लॉज निपाल नं-38 के अध्यक्ष विकल्प त्रिपाठी, सचिव आलोक श्रीवास्तव, क्लब के सचिव नीरज अस्थाना, हरिनन्दन श्रीवास्तव, मंकेश्वर नाथ पाण्डेय और रोटरी क्लब गोरखपुर, इनरव्हील क्लब गोरखपुर, महिला सर्वोदय मण्डल, अग्रवाल महिला समिति के पदाधिकारीगण एवं संस्था के सदस्य नमिता कुमार, नीलम श्रीवास्तव, निकिता अस्थाना, आरती श्रीवास्तव, निक्की रानी, रचना दास की उपस्थिति विशेष रही.
सबसे पुरानी संस्था है फ्री मेसेनरी
विश्व की सबसे प्राचीन संस्था, फ्री मेसेनरी जिसकी स्थापना लगभग 1400 ई० में की गई थी तथा उसकी गोरखपुर में स्थापना 1883 ई. में हुई. इस संस्था के सदस्यों के परिवार की महिलाओं का संगठन “एसोसिएशन ऑफ मेसोनिक ले​डीज़” है, जिसकी गोरखपुर में 2006 में स्थापना की गई. शहर में इस संस्था के सफर के 17 वर्षों की यात्रा पूरी होने के साथ ही यह संगठन वटवृक्ष बन चुका है.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.