GO GORAKHPUR: इनरव्हील क्लब गोरखपुर की ओर से शैक्षिक सत्र के पहले दिन सघन पौधा रोपण अभियान की शुरुआत की गई. संस्था ने पहले चरण में शनिवार को एमजीपीजी कालेज परिसर में अमलतास एवं गुलमोहर के पौधों का रोपण किया. इनरव्हील क्लब गोरखपुर की अध्यक्ष पूर्वी नारायन ने बताया कि पौधरोपण का यह कार्यक्रम रुकेगा नहीं. नगर के दूसरे महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में भी पौधरोपण कार्यक्रम किया जाएगा. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह एवं उद्यान संयोजक डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की उपाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, सचिव विथिका माथुर, आईएसओ सीमा भगत, निकिता अस्थाना, तूलिका अग्रवाल, सुनीता स्याल, डिम्पल कौक, पायल टेकरीवाल, कोकिल मलानी, शारदा अग्रवाल, उषा जायसवाल थीं. यह जानकारी संस्था की एडिटर साधना अश्विनी अग्रवाल ने दी.