GO GORAKHPUR: मौजूदा शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के प्राइमरी से लेकर माध्यमिक स्तर तक के सभी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य आगामी 14 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश जारी किया है.इसके पहले जारी आदेश के मुताबिक 10 जनवरी अर्थात मंगलवार तक छुट्टी थी.
डीएम कृष्णा करुणेश के स्तर से जारी आदेश में 7 जनवरी और फिर 10 जनवरी तक बंद रहने वाले स्कूल अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. डीएम के आदेश के मुताबिक, एलकेजी से 12वीं तक के सीबीएससी, आईसीएससी, यूपी बोर्ड और संस्कृत बोर्ड से संचालित 12वीं तक के सभी स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे.
हालांकि सबसे पहले 3 जनवरी तक सिर्फ 8वीं तक के स्कूल छुट्टी की गई थी. इसके बाद ठंड को देखते हुए 7 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों के लिए भी यह निर्णय लिया गया. इस बीच शीतलहर का कहर बढ़ता देख अब स्कूलों की छुट्टी 10 जनवरी तक कर दी गई थी. जिसे एक बार फिर बढ़ाकर अब 14 जनवरी तक कर दिया गया है.
प्रैक्टिकल और एग्जाम होंगे
डीएम के आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन स्कूलों में पहले से प्री-बोर्ड एग्जाम या प्रैक्टिकल चल रहे हैं वहां सुबह 10 बजे से 2 बजे तक एग्जाम और प्रैक्टिकल कराया जा सकेगा. इसके अलावा अगर अन्य कोई स्कूल चलते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आगे का निर्णय मौसम पर
जिलाधिकारी ने कहा है कि 14 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. अगर मौसम सामान्य रहा तो स्कूल खोले जाएंगे अन्यथा यह आदेश आगे भी जारी किया जाएगा. इस दौरान कोई भी स्कूल प्रशासन बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं करेगा. अगर छुट्टी के दौरान स्कूल खुले हुए मिले तो उनके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.