GO GORAKHPUR:विमर्श केंद्रित संस्था ‘आयाम’ ने साहित्य-संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष-2022 का आयाम सम्मान कवि व पत्रकार अरुण आदित्य को देने का निर्णय लिया है. उन्हें 25 दिसंबर को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान कवि अरुण आदित्य का एकल काव्य पाठ भी होगा.
संस्था के संयोजक देवेंद्र आर्य ने बताया कि यह सम्मान प्रत्येक वर्ष साहित्य-संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्ति को दिया जाएगा. वर्ष-2022 के लिए पहला पुरस्कार प्रतापगढ़ में जन्मे अरुण आदित्य को प्रदान किया जाएगा.
अरुण आदित्य का अब तक एक कविता संग्रह और एक उपन्यास प्रकाशित हो चुका है. उन्हें मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के दुष्यंत पुरस्कार समेत कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. एकल काव्य-पाठ ‘मुझे क्यों सुनें’ की शुरुआत भी कवि अरुण आदित्य से होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोचक अरविंद त्रिपाठी करेंगे.