ख़बर

आंटी-भाभी कहकर बातों में फंसाता, पलक झपकते करता था लूट

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाएं होती थीं निशाने पर, सुबह पांच बजे से शुरू कर देता था ‘धंधा’
गोरखपुर की ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़ते रहें https://www.gogorakhpur.com/
पकड़े गए शातिर बदमाश के बारे में जानकारी देते एसएसपी.

GO GORAKHPUR: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाएं अक्सर उसके निशाने पर होती थीं. वह सुबह पांच से अपने इस धंधे में लग जाता था. गोरखपुर और आसपास के इलाकों में लूट की बीसीयों वारदात करने के बाद भी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर था. लूट से पहले बातों में फंसाने के लिए बुजुर्ग महिलाओं से कहता कि आंटी मैं आपके बेटे का दोस्त हूं. युवा महिलाओं को भाभी जी कहकर संबोधित करता था. आदर और सम्मान के साथ बातें शुरू करके महिलाओं को ऐसा उलझाता था कि वे ठहरकर उसके सवालों के जवाब देने लगती थीं. बस इतना ही वक्त काफी होता था उसके लिए. वह पलक झपकते चेन या कंगन लेकर फरार हो जाता था.
शाहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं को झांसा देकर उनके सोने के आभूषण लूटने वाले शातिर लुटेरे सुरेन्द्र तिवारी उर्फ सुरेद्र जायसवाल पुत्र जोखन तिवारी निवासी सहजुपार पोस्ट जैतपुर थाना खजनी को गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है. पुलिस लाइन में उक्त जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर लुटेरा है. उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों सहित आसपास के जिलों में जालसाजी कर लूट की घटना को अंजाम देने के 22 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अदद पीली धातु की चेन और एक जोड़ा पीली धातु कंगन तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट व जावा मोटरसाइकिल बरामद किया है. 
एसएपी ने बताया कि गत दिनों शाहपुर बाईपास रोड स्थित श्रीराम चौराहे के पास स्थानीय निवासी महिला घर से कुछ दूरी पर टहलने के लिए निकली थी. पीड़िता के अनुसार इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति हेलमेट लगाये बुलेट सवार ने उनको रोककर पूछा कि आंटी, आप सागर की मम्मी हैं? महिला के हां कहने पर जालसाज ने कहा कि आपके बेटे सागर ने उसे चालीस हजार रुपये दिए हैं. मैं बैंकॉक जाने वाला हूं. सागर की पत्नी का कंगन बनवाना है, नाप चाहिए. महिला ने बताया कि बातों में उलझाकर बाइक सवार ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और फिर दोनों हाथ का कंगन छीनकर फरार हो गया.
मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज करके आरोपी की तलाश में थी. मुखबिर मिली सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शाहपुर शशि भूषण राय अपने सहयोगी चौकी प्रभारी पादरी बाजार पुरुषोत्तम आनन्द सिंह, चौकी प्रभारी बशारतपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी जेल रोड विनय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी हड़हवा फाटक महेश चौबे व अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. 
एक प्रश्न के जवाब में एसएसपी ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र तिवारी शातिर जालसाज है. वह सड़क पर अकेली मिलने वाली महिलाओं को झांसे में लेकर उनसे लूट की घटना करके उस इलाके से भाग निकलता है. यही कारण है कि लगभग 20 मुकदमों से ज्यादा मामलों में वांछित होने के बाद भी वह पुलिस पकड़ से दूर रहा. उक्त घटना के बाद शाहपुर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करके उसे न्यायालय भेजा. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.
गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
ख़बर

136 साल पुराने इस स्कूल से आपके घर में किसी ने ज़रूर की होगी पढ़ाई

Gorakhpur: गोरखपुर में 1886 में जुबिली स्कूल की नींव रखी गई थी. अंग्रेजों द्वारा खोला गया गोरखपुर रीजन का यह
ख़बर

जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यनगर कॉलोनी स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इससे पहले स्कूल की