Go Gorakhpur: राप्ती नदी के घाट पर नया आकर्षण नौकायन होगा. अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से राप्ती नदी में नौकायन का आनंद उठा सकेंगे. गोरखपुर नगर निगम ने नौकायन संचालन के लिए फर्म का चयन कर लिया है. यहां मोटर बोट की सवारी के लिए प्रति व्यक्ति 50 और स्पीड बोट के लिए 100 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राप्ती नदी के दोनों तटों का सुंदरीकरण कर गुरु गोरक्षनाथ घाट और रामघाट का नामकरण भी किया जा चुका है. जयपुर के लाल पत्थरों से निर्मित इस घाट पर बड़ी संख्या में सुबह-शाम स्थानीय पर्यटकों की भीड़ जुटती है. पर्यटकों के मनोरंजन के लिए नगर निगम ने गुरु गोरक्षनाथ और रामघाट पर नौकायन की शुरुआत की योजना बनाई थी. इसके लिए टेंडर हुए जिसमें शहर की ही एक कंपनी को काम मिला है. फर्म के निदेशक अमर निषाद के मुताबिक राप्ती नदी में जलस्तर कम होते ही नौकायन की शुरुआत होगी.
डबल डेकर क्रूज भी उतारने की योजना
राप्ती नदी में एक किलोमीटर तक स्पीड बोट जाएगी. मोटर बोट 500 मीटर तक जाएगी. डबल डेकर क्रूज भी पानी में उतारने की योजना है. इसके लिए 100 रुपये प्रति व्यक्ति लिए जाएंगे. इसके अलावा जेट स्की भी संचालित होगी. एक किलोमीटर तक जेट स्की चलाने के लिए 200 सौ रुपये लिए जाएंगे.