Siddhartha University Vacancy 2024: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न विभागों में अतिथि प्रवक्ता के पदों पर चयन के लिए वॉक-इन इंटरव्यू की सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में उपलब्ध अतिथि प्रवक्ता पदों का विवरण नीचे दिया गया है:
कला संकाय के अन्तर्गत
प्राचीन इतिहास -01
अंग्रेजी – 02
संस्कृत – 02
राजनीतिशास्त्र – 02
लोक प्रशासन – 01
भूगोल – 02
मनोविज्ञान -02
समाजशास्त्र- 02
अर्थशास्त्र – 02
उर्दू – 02
इतिहास – 02
वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत
वाणिज्य- 06
बी.बी.ए.- 02
एम.बी.ए.- 03
विज्ञान संकाय के अन्तर्गत
गणित-03
रसायन विज्ञान- 03
भौतिक विज्ञान- 03
वनस्पति विज्ञान- 04
जन्तु विज्ञान – 04
बायोटेक्नॉलिजी-02
तिथि और समय:
वाणिज्य और विज्ञान विभाग: 10 सितंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे
कला विभाग: 11 सितंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे
स्थान: प्रशासनिक भवन विश्वविद्यालय परिसर
इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.suksn.edu.in) पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं और उसके अनुसार साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

गोरखपुर में हुई थी बैठक, जय प्रकाश नारायण चुने गए थे एआइआरएफ के अध्यक्ष

भोजपुरी के पहले सुपरस्टार बालेश्वर यादव का गोरखपुर से नाता जानते हैं आप?

गोरखपुर में कब आया था भीषण भूकंप?




