Gorakhpur: चिलुआताल इलाके में बुधवार को दो हत्याओं ने सनसनी फैला दी. एक ही दिन में दो लोगों की हत्या से लोग दहशत में हैं. परिवारों के साथ-साथ पूरे मोहल्ले में शोक और आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पहले मामले में एक व्यापारी की गला रेतकर हत्या की गई है. दूसरे मामले में एक व्यक्ति का शव सूखे तालाब से बरामद हुआ है. पुलिस दोनों हत्याओं के मकसद और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी अनिल गुप्ता की गला रेतकर हत्या : चिलुआताल इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय अनिल गुप्ता का शव बुधवार की सुबह उनके घर के पास सड़क पर खून से लथपथ मिला. रेडीमेड गारमेंट व्यवसायी अनिल अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे. शुरुआती जांच से पता चलता है कि अनिल गुप्ता की गला रेतकर हत्या की गई है. उनके गले पर गहरी कट की निशान हैं, जिससे यह साफ होता है कि हत्यारे ने धारदार हथियार का इस्तेमाल किया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि अनिल गुप्ता बुधवार की रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. उन्होंने आखिरी बार अपने छोटे भाई से फोन पर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे जल्द ही घर पहुंच जाएंगे. हालांकि, उसके बाद उनका फोन बंद हो गया. जब सुबह वे घर नहीं मिले तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की और कुछ ही दूरी पर उनका शव मिला. परिवार के सदस्य इस घटना से बेहद स्तब्ध हैं. उनका कहना है कि अनिल का किसी से कोई विवाद नहीं था और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनकी हत्या किसने और क्यों की. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारे को पकड़ने का दावा कर रही है.
तालाब में संदिग्ध अवस्था में मिला कालीचरण का शव : चिलुआताल इलाके के ही नुरूद्दीन चक संझाई में स्थित एक सूखे तालाब में 40 वर्षीय काली चरण का शव मिला. काली चरण की मौत से गांव के लोग स्तब्ध हैं. हालांकि शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है. हत्या की आशंका को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस का कहना है कि शव मिलने की परिस्थितियां संदिग्ध हैं और इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, काली चरण पिछली रात से लापता थे. उनके परिवार वाले उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. सुबह उनके शव मिलने की खबर से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है.
सभी एंगल से हो रही तफ्तीश : गोरखपुर में हुई दो हत्याओं के बाद पुलिस ने जांच को तेज़ कर दिया है. दोनों घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया गया है और फॉरेंसिक टीम को सभी महत्वपूर्ण सुरागों को एकत्रित करने के लिए भेजा गया है. मृतकों के परिवारों और स्थानीय लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस हत्या के पीछे के संभावित मकसदों, जैसे कि व्यक्तिगत रंजिश, संपत्ति विवाद या अन्य कारणों पर गौर कर रही है. साथ ही, यह जांच भी की जा रही है कि दोनों हत्याओं के बीच कोई संबंध तो नहीं है. प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी. कालीचरण की मौत के कारणों का भी गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
पंजाब की डांसरों से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर लगा गैंगस्टर
महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज होगा मजबूत, अवसरों की नहीं है कमी: योगी
डीडीयू के बीटेक छात्रों ने ड्रोन प्रतियोगिता में जीता विशेष पुरस्कार
नौटंकी शैली में मंच पर उतरी ‘हरिश्चंद्र तारामती’ की जीवनी
शब्द, सत्ता का निर्माण और विनाश दोनों कर सकते हैं: प्रो. विश्वनाथ तिवारी
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.