Gorakhpur/Man abusing wife on phone, old man shot: गोरखपुर के सहजनवां कस्बे की एक दुकान पर शराब पी रहा युवक फोन पर पत्नी को गाली दे रहा था. सामने खड़े बुजुर्ग को गलतफहमी हुई कि युवक उन्हें गाली दे रहा है. उसने तुरंत लाइसेंसी असलहा निकाला और युवक को गोली मार दी. पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवक की पहचान उज्जीखोर निवासी शिवानंद सिंह (40) के रूप में हुई. उधर, सीसी कैमरे से पहचान करते हुए सहजनवां पुलिस ने कस्बे के ही आरोपी बुजुर्ग वंशभूषण त्रिपाठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उनके पास से लाइसेंसी असलहा भी बरामद किया.
उज्जीखोर निवासी शिवानंद सिंह किसी काम से सहजनवां आया था. दोपहर डेढ़ बजे के करीब काम समाप्त होने के बाद वह कस्बे में स्थित देसी की दुकान से शराब खरीदी और पीने लगा. इसी बीच शिवानंद के मोबाइल पर उसकी पत्नी का फोन आ गया. जिसे उठाने के कुछ देर बाद शिवानंद जोर-जोर से गाली देने लगा. आसपास खड़े लोगों ने ऐसा करने से मना किया, लेकिन शिवानंद नहीं माना. इसी बीच पास में खड़े होकर शराब पी रहे बुजुर्ग को लगा कि शिवानंद उसे गाली दे रहा है. बुजुर्ग के मना करने पर युवक ने पत्नी से विवाद होने की जानकारी दी, लेकिन बुजुर्ग को तब भी लगा कि वह उसे ही गाली दे रहा है. इससे नाराज होकर बुजुर्ग ने घर से लाइसेंसी असलहा लाकर शिवानंद पर गोली चला दी. गोली युवक के दाएं तरफ कमर में लगी और वह वहीं गिर गया. सीओ गीडा प्रशाली गंगवार ने मीडिया को बताया कि युवक को छर्रा लगा है. उसकी हालत खतरे से बाहर है.
One response to “फोन पर पत्नी को गालियां दे रहा था युवक, बुजुर्ग ने मार दी गोली”
मैं आप के शहर गोरखपुर से हूं, आज के इस परिवेश में आप का समाचार प्रासंगिक है।आप का चैनल पारदर्शी बना रहे यही अपेक्षा है।
पतंजलि को लगी ‘मिर्ची’, ग्राहकों से कहा- प्रोडक्ट लौटाकर पैसे वापस ले लें
आपार आइडी: 251 स्कूलों पर संकट, लापरवाही पड़ सकती है भारी
कलाई के मांस से तैयार की जीभ, मरीज की बचाई जान
अब इतने पैसे रख लीजिए तभी एवरेस्ट पर कर सकेंगे चढ़ाई
ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए समझें अपनी जिम्मेदारी: महानिदेशक
833 वाहनों का चालान, 41,500 रुपये जुर्माना वसूला
गुड न्यूज़: 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन, टैब देगी सरकार
DDUGU: शिक्षकों के 158 पद पर रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन शुरू, 28 फरवरी लास्ट डेट
वाको इंडिया इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए सनी का चयन
बीआरडी: गायनिक विभाग की प्रभारी जांच में दोषी पाई गईं, जानिए क्या है मामला
सेक्स रैकेट: होटल के नाम में ‘2’ ने एक और ठिकाने तक पहुंचाया
अनजाने नंबर से कॉल, एजेंट नंबर टॉपअप कराने को कहे तो हो जाएं सावधान
Diwakar Mishra
21/09/2024मैं आप के शहर गोरखपुर से हूं, आज के इस परिवेश में आप का समाचार प्रासंगिक है।आप का चैनल पारदर्शी बना रहे यही अपेक्षा है।