DDUGU ने शोध के क्षेत्र में गढ़े नए मानक, पीएचडी, पेटेंट और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों में ऐतिहासिक वृद्धि
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU) ने पीएचडी शोधार्थियों (2024-25 में 884) की संख्या, पेटेंट और Scopus-Web of Science प्रकाशनों में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। कुलपति प्रो० पूनम टंडन ने इसे ‘स्वर्णिम काल’ बताया। जानें शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में DDUGU की ऐतिहासिक प्रगति।