डिजिटल अरेस्ट की ये वारदात आपको हिला देगी
Gorakhpur: साइबर ठगों ने बेतियाहाता में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा. वे रात में मोबाइल कैमरा चालू करके ही सोते थे. फर्जी सीबीआई का खौफ ऐसा कि ठगों के कहने पर बुगुर्ग घर से 32.66 लाख रुपये का चेक लेकर पैदल ही बैंक गए. उन्हें चेतावनी दी गई थी कि उनके घर के बाहर सादे कपड़ों में 28 लोग घूम रहे हैं. जरा भी होशियारी दिखाई तो….