प्रेमिका को वीडियो कॉल करके लगाया फांसी का फंदा, मौत
Deoria: एक युवक ने अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल के दौरान हुए विवाद के बाद फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. घटना मंगलवार की भोर में भटनी कस्बे के हतवा नकहनी मोहल्ले में घटी. मृतक की पहचान भटनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ हतवा नकहनी निवासी मजहर अंसारी के बेटे असगर अली (21) के रूप में हुई है. असगर बिजली मिस्त्री था.