MMMUT करेगा वियतनाम के दो विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक समझौता, छात्रों को मिलेगी संयुक्त डिग्री
गोरखपुर का मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार कर रहा है। 9 अक्तूबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में MMMUT वियतनाम के दो संस्थानों के साथ शैक्षणिक समझौता करेगा। संयुक्त डिग्री कार्यक्रम, ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स और छात्र-शिक्षक विनिमय से एमएमएमयूटी अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगा।