भाजपा पार्षदों ने किया नगर निगम सदन की बैठक का बहिष्कार, फर्जी मुकदमे रद्द करने और जेई को हटाने की रखी मांग
ढाई माह बाद हुई गोरखपुर नगर निगम बैठक (15वीं सदन) का पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया। यह बहिष्कार महेवा वार्ड के पार्षद छोटेलाल के भतीजे रिंकू पर लगे फर्जी मुकदमे को हटाने और जेई रवीन्द्र सिंह को निलंबित करने की मांग को लेकर किया गया। जानें 18 भाजपा पार्षदों द्वारा महापौर से मुलाकात और सपा के समर्थन की पूरी कहानी।