गोरखपुर में जीडीए से प्लॉट खरीदने का यह मौका जाने न दें
Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा मेडिकल रोड पर मानबेला क्षेत्र में विकसित की जा रही राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना के लिए बुधवार (18 दिसंबर) से प्लाटों के लिए आवेदन किया जा सकता है. रेरा से रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद प्राधिकरण ने इस योजना के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इस योजना में फिलहाल छोटे-बड़े लगभग 1600 प्लाट बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा.