गोरखपुर: सीएम योगी ने की कायस्थ समाज के योगदान की सराहना, कहा- समाज की पहचान उसके महापुरुषों से बनती है
गोरखपुर में श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कायस्थ समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र की व्यवस्था कलम और तलवार के समन्वय से चलती है। इस अवसर पर उन्होंने बक्शीपुर चौक का नाम भगवान श्रीचित्रगुप्त के नाम पर करने की भी घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर।