एम्स गोरखपुर के विद्यार्थियों ने एम्स ऋषिकेश के “पाइरेक्सिया फेस्ट” में लहराया परचम, शतरंज में जीते स्वर्ण और रजत
एम्स गोरखपुर के 23 विद्यार्थियों ने एम्स ऋषिकेश में आयोजित “पाइरेक्सिया फेस्ट” में फुटबॉल, शतरंज और कैरम सहित कई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रैपिड शतरंज में व्यंकटेश ने स्वर्ण पदक और अर्पण ने रजत पदक जीता। कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता ने दी बधाई।