ऑनलाइन आर्डर करके मंगाया चाकू, रंजिश में कर दी हत्या
Gorakhpur: छह महीने पहले हुए विवाद में आपसी सुलह होने के बाद भी उसकी तपिश शांत नहीं हुई. रंजिश की आग में जल रहे एक युवक ने पहले आनलाइन आर्डर से चाकू मंगाया फिर उससे किशोर की जान ले ली. वारदात शनिवार को राजघाट इलाके में मेला देखने एक किशोर के साथ हुई. आरोपित पकड़ा गया है, और उसने पुलिस के सामने इकबालिया बयान में बताया है कि उसने वारदात क्यों और कैसे की.