डीडीयू छात्रा अर्चना यादव ने दक्षिण में उत्तर भारत का गौरव बढ़ाया, डेटा विश्लेषण में नया कदम
डीडीयू छात्रा अर्चना यादव ने कोयंबटूर के PSG कॉलेज में आयोजित लार्ज स्केल डेटा सेट्स पर पंचदिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप में उत्तर भारत से एकमात्र प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया। वर्कशॉप में NFHS और NSS डेटा का SPSS/STATA से विश्लेषण सिखाया गया। डॉ. पवन कुमार के निर्देशन में शोध कर रही छात्रा की वहाँ खूब सराहना हुई।