परंपरा, नवाचार और सशक्तिकरण का संगम: ‘क्राफ्ट रूट्स’ मॉडल को नई शिक्षा नीति से जोड़ेगा डीडीयू
डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ स्थित सफ़ेद बारादरी में ‘ग्रामश्री’ एवं ‘क्राफ्ट रूट्स’ प्रदर्शनी का भ्रमण किया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस पहल को परंपरा, स्वदेशी गौरव और महिला सशक्तिकरण का जीवंत आंदोलन बताया। नई शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास से जुड़ेगा यह मॉडल।