गोरखपुर: जगन्नाथपुर में घर के बाहर से सगी बहनों के अपहरण की कोशिश, शोर सुनकर युवक फरार
गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर मोहल्ले में रविवार रात 9 और 7 साल की दो सगी बहनों के अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने युवक ने मुंह पर रुमाल बांधने का प्रयास किया। कुत्तों के भौंकने और बच्चियों के चिल्लाने पर आरोपी भागा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रही है।