गोरखपुर में प्राइवेट मैकेनिकों का विरोध, रेलकर्मियों ने दो ट्रेनों को रोककर किया हंगामा
गोरखपुर में रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेनों में प्राइवेट एसी मैकेनिकों की नियुक्ति का विरोध करते हुए चौरीचौरा और पूर्वांचल एक्सप्रेस से उन्हें हटा दिया। रेलवे स्टेशन पर हुए इस प्रदर्शन के बाद अधिकारियों को झुकना पड़ा और निजी कर्मियों की जगह रेलवे स्टाफ को ड्यूटी पर लगाया गया। जानें पूरा मामला।