जीडीए लाया नई ‘लैंड पूलिंग’ नीति, किसानों को मिलेगी 25% विकसित जमीन, जानें कैसे होगा फायदा
जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) ताल कंदला, डोमिनी और जंगल कौड़ियां गांवों में लैंड पूलिंग नीति लागू कर रहा है। किसानों से सहमति से भूमि लेकर उन्हें विकसित भूखंड का 25% हिस्सा मिलेगा, जिससे मूल्यवर्धन और कानूनी झंझटों से मुक्ति मिलेगी।