भारत में एपल का विस्तार, पुणे में खुल रहा चौथा स्टोर; जानें कब लॉन्च हो रही है iPhone 17 सीरीज
एपल भारत में अपने दो नए स्टोर खोलने जा रही है, जिसमें पुणे का स्टोर 4 सितंबर को खुलेगा। इसके अलावा कंपनी 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज भी लॉन्च करने वाली है। जानें भारत में एपल के बढ़ते कदमों और नए प्रोडक्ट्स की जानकारी।