फॉलोअप

नंदनी ने खोले राज़ तो शहर के पॉश इलाके में रहने वाले ‘ग्राहकों’ की नींद उड़ी

इवेंट प्लानर की आड़ में देह व्यापार कराने वाले रैकेट की नंदनी गिरफ्तार

Follow us

नंदनी ने खोले राज़ तो शहर के पॉश इलाके में रहने वाले 'ग्राहकों' की नींद उड़ी
नंदनी ने खोले राज़ तो शहर के पॉश इलाके में रहने वाले 'ग्राहकों' की नींद उड़ी

गोरखपुर: देह व्यापार में लिप्त नंदनी पुलिस की गिरफ्त में आई तो अब कई लोगों की रातों की नींद उड़ चुकी है। नं​दनी के संपर्क में जितने भी लोग आए हैं उन्हें अब डर सता रहा है। अनिरुद्ध, रेशमा, नंदनी, मुस्कान…सेक्स रैकेट के ये चंद नाम अब सभी ग्राहकों के नाम भी पुलिस के सामने खोल रहे हैं। नंदनी से पूछताछ में जो भी नाम सामने आए हैं पुलिस उनसे संपर्क कर रही है। शहर के कुछ होटल पहले ही निशाने पर हैं। नंदनी अब पुलिस को साक्ष्य जुटाने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही है।

छह बिचौलियों के नाम सामने आए

देह व्यापार प्रकरण में गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार को सलेमपुर के मलहचक गांव की नंदनी को गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामगढ़ताल थाना पुलिस की पूछताछ में उसने कई अहम राज उगले हैं। इसमें छह बिचौलियों के नाम सामने आए हैं, जो लड़कियों को होटल व फ्लैट तक ले जाते थे। ये बिचौलिये लगातार अनिरुद्ध संपर्क में रहते थे और जहां जैसी डिमांड होती थी, वहां लड़कियों को पहुंचाते थे। माना जा रहा है कि शहर के पॉश इलाकों तक इस गैंग की पैठ थी और इन इलाकों से इनके पास खूब कॉल आती थीं। पुलिस को बिचौलियों के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं और अब उनकी तलाश जारी है।

नंदनी के संपर्क में 40 से 45 लोग

पुलिस के अनुसार, बिचौलिया अनिरुद्ध और अन्य लोग जहां डिमांड पर लड़कियां पहुंचाते थे, वहां दोनों तरफ से कमीशन लेते थे। अनिरुद्ध के नेटवर्क को पूरे शहर में फैलाने में इन बिचौलियों का बहुत बड़ा हाथ है। सूत्रों के अनुसार, बिचौलियों के मोबाइल में दर्जनों लड़कियों की तस्वीरें रहती थीं। उनके रेट अलग-अलग होते थे। ये बिचौलिये ही ग्राहकों को फोटो दिखाकर सौदा करते थे। सौदा पटने पर वे अनिरुद्ध ओझा को कॉल करते थे और वह उन्हें लड़कियां पहुंचाता था। इस धंधे में कुछ होटल संचालकों से भी कमीशन तय था। नंदनी ने कुछ और लड़कियों के नाम भी लिए हैं। सूत्रों की मानें तो नंदनी के संपर्क में 40 से 45 लोग रहते थे। उसने कुछ लोगों के नाम खुलकर पुलिस के सामने रखे हैं। इन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस बुला रही है या बुलाने वाली है।

जेल की महिला बैरक में है नंदनी

रामगढ़ताल थाना पुलिस ने नंदनी शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मंगलवार को ही जेल भेज दिया था। नंदनी को जेल की महिला बैरक में रखा गया है। इसी केस में जेल में रेशमा और मुस्कान पहले से बंद हैं। देह व्यापार में नाम जुड़ने की वजह से नंदनी, रेशमा और मुस्कान का एचआईवी टेस्ट भी कराने की तैयारी है।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी के अनुसार देह व्यापार प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के बाद गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। छह बिचौलियों की तलाश चल रही है।

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

1 Comment

  1. Anonymous

    27/02/2025

    👌

Comments are closed.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन