सीवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹5,200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने बिहार के गौरवशाली अतीत को याद किया और राज्य को विकसित भारत का इंजन बनाने का संकल्प दोहराया।
सीवान: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान जिले में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया और बाबा महेंद्र नाथ, बाबा हंसनाथ, सोहगरा धाम, मां थावे भवानी और मां अंबिका भवानी को नमन किया। उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भी श्रद्धापूर्वक याद किया।
सीवान: स्वतंत्रता संग्राम और लोकतंत्र की भूमि: प्रधानमंत्री ने सीवान को भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक प्रेरक भूमि बताया और कहा कि इस मिट्टी ने देश के लोकतंत्र को सशक्त किया है और संविधान को मजबूत बनाया है। उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के रूप में सीवान के महान सपूत के योगदान को सराहा, जिन्होंने संविधान के निर्माण और देश की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री मोदी ने महान समाज सुधारक ब्रज किशोर प्रसाद का भी स्मरण किया, जिन्होंने अपना जीवन महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया था।
Read… गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे खुला: अब दिल्ली-NCR से गोरखपुर सिर्फ 9.5 घंटे में
हजारों करोड़ की परियोजनाओं से बिहार का उज्ज्वल भविष्य: प्रधानमंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी महान हस्तियों के मिशन को केंद्र और राज्य सरकार दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि आज का यह कार्यक्रम इसी निरंतर प्रयास का हिस्सा है, जहाँ एक ही मंच से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। उन्होंने जोर दिया कि ये विकासात्मक पहल बिहार को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएँगी और इसे एक समृद्ध राज्य बनाने में योगदान देंगी। ये परियोजनाएं सीवान, सासाराम, बक्सर, मोतिहारी, बेतिया और आरा जैसे क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, जिससे गरीबों, वंचितों, दलितों, महादलितों, पिछड़े और अति पिछड़े समुदायों के जीवन में आसानी आएगी।
भारत का तेजी से बढ़ता आर्थिक कद और बिहार का योगदान: श्री मोदी ने अपनी हालिया विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि दुनिया के सबसे विकसित देशों के नेताओं ने भारत के तीव्र विकास पर गहरा प्रभाव व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये नेता भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरता हुआ देख रहे हैं, और इस बदलाव में बिहार की भूमिका अहम होगी। उन्होंने बिहार के लोगों की ताकत और क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा, “एक समृद्ध बिहार देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।”
Read … आम के शौकीन हैं और है मधुमेह? जानें, डायबिटीज के मरीज कितनी मात्रा में खा सकते हैं ‘फलों का राजा’
अराजकता से विकास की ओर बिहार: प्रधानमंत्री ने राज्य में अराजकता के दौर को समाप्त करने के लिए बिहार के लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के युवा दो दशक पहले राज्य की स्थिति को केवल कहानियों और किस्सों के माध्यम से जानते हैं और उस कुशासन के दौर में हुई गिरावट की सीमा को पूरी तरह से नहीं समझ सकते। उन्होंने कहा कि सदियों तक भारत की प्रगति का नेतृत्व करने वाला बिहार एक समय पिछली सरकारों की पकड़ के कारण मजबूरन पलायन का प्रतीक बन गया था।
स्वाभिमान और विकास की नई राह: श्री मोदी ने कहा कि प्रत्येक बिहारी के लिए स्वाभिमान सर्वोपरि है, और बिहारी भाई-बहन असाधारण सुदृढ़ता का प्रदर्शन करते हुए कठिन परिस्थितियों में भी सफल होते हैं। उन्होंने पिछली सरकारों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और बिहार के गौरव को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया। हालांकि, उन्होंने श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार की सराहना की, जिसने बिहार को विकास के पथ पर वापस लाया है। उन्होंने बताया कि पिछले 10-11 वर्षों में बिहार में लगभग 55,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है, 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली कनेक्शन और नल का जल मिला है, तथा 45,000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए गए हैं।
Read … अब WhatsApp पर दिखेंगे विज्ञापन, जानें कहाँ आएंगे Ads और आपकी प्राइवेसी का क्या होगा?
गरीबी उन्मूलन और सशक्तिकरण: प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि गरीबी को कम किया जा सकता है, और पिछले दशक में रिकॉर्ड 25 करोड़ भारतीयों ने गरीबी को मात दी है, जिसकी विश्व बैंक जैसी संस्थाओं ने भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि बिहार में लगभग चार करोड़ लोगों ने गरीबी को मात दी है। उन्होंने पिछली सरकारों के ‘लाइसेंस राज’ की आलोचना की, जिसने गरीबों को आवास, राशन, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार से वंचित रखा। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में गरीबों के मार्ग से हर बाधा को दूर किया है, जिसके परिणामस्वरूप 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर मिले हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अकेले बिहार में 57 लाख से अधिक और सीवान जिले में 1.10 लाख से अधिक घर बनाए गए हैं। आज बिहार में 50,000 से अधिक परिवारों को आवास की किस्तें वितरित की गईं, जिनमें से अधिकांश घर माताओं और बहनों के नाम पर पंजीकृत हैं।
आधुनिक बुनियादी ढाँचा और ‘मेड इन इंडिया’ बिहार: श्री मोदी ने कहा कि सरकार गरीबों को मुफ्त राशन, बिजली और पानी की सुविधा भी प्रदान कर रही है। उन्होंने पिछली सरकारों को ‘बिहार विरोधी’ और ‘निवेश विरोधी’ बताया। उन्होंने बिहार में एनडीए के विकास मॉडल के एक प्रमुख उदाहरण के रूप में मढ़ौरा लोकोमोटिव फैक्ट्री का हवाला दिया, जहाँ निर्मित पहला इंजन अफ्रीका को निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा कि बिहार ‘मेड इन इंडिया’ विनिर्माण के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा।
कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा: प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में सड़कों, रेलवे, हवाई यात्रा और जलमार्गों में अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है। उन्होंने नई पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की, जो सावन की शुरुआत से पहले बाबा हरिहरनाथ की धरती को बाबा गोरखनाथ की धरती से जोड़ेगी। उन्होंने जोर दिया कि ऐसी पहल न केवल औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी लाभ पहुँचाएगी, जिससे बिहार वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर और अधिक प्रमुखता से उभरेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अनगिनत अवसर पैदा होंगे।
‘सबका साथ, सबका विकास’ और वंशवादी राजनीति की आलोचना: प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के माध्यम से सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और इसकी तुलना पिछली सरकारों की “परिवार-प्रथम” राजनीति से की, जो केवल उनके अपने हितों को पूरा करती थी। उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर की विरासत का अपमान करने के लिए इन दलों की कड़ी आलोचना की।
प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि श्री नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार की तीव्र प्रगति के लिए आवश्यक लॉन्चिंग पैड पहले ही तैयार हो चुका है, और अब उनके गठबंधन की जिम्मेदारी है कि वे बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। उन्होंने बिहार के युवाओं पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि वे मिलकर राज्य के प्राचीन गौरव को बहाल करेंगे और बिहार को विकसित भारत के एक शक्तिशाली इंजन में बदल देंगे।
इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, श्री जीतन राम मांझी, श्री गिरिराज सिंह, श्री चिराग पासवान, श्री नित्यानंद राय, श्री राम नाथ ठाकुर, डॉ. राज भूषण चौधरी, श्री सतीश चंद्र दुबे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़
- न्यायपालिका में महाभियोग, TRF वैश्विक आतंकी घोषित, और बिहार में PM मोदी का हमला: जानें देश की बड़ी खबरें
- रेल टिकट बुक करने में आज से हुआ बड़ा बदलाव, तत्काल टिकट के लिए अब आधार OTP जरूरी, एजेंट्स को शुरुआती 30 मिनट नो-एंट्री
- 1 जुलाई को होगी इन सात बड़ी चीज़ों पर नज़र, रसोई से लेकर रेल यात्रा तक, सब पर पड़ेगा असर
- 1 जुलाई से ट्रेन का टिकट होगा महंगा, रेलवे ने किया किराए में बढ़ोतरी का फैसला!
- सीवान में पीएम मोदी ने दी ₹5200 करोड़ की सौगात, कहा- ‘बिहार बनेगा विकसित भारत का इंजन’
- बड़ी खबर! अब ₹3000 में मिलेगा पूरे साल का फास्टैग, नितिन गडकरी ने की नई टोल योजना की घोषणा
- Air India की नई मुसीबत! 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द, ड्रीमलाइनर बेड़े पर DGCA की पैनी नजर
- टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री? इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले हर्षित राणा को रोका गया, शुभमन गिल की टीम में होंगे शामिल!
- भारत की अगली जनगणना 2027 में! गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, जातिवार गणना भी होगी शामिल
- अहमदाबाद विमान हादसे के बाद फिल्म निर्माता लापता! क्रैश साइट के पास आखिरी लोकेशन
- UPI में आज से बड़ा बदलाव! अब पेमेंट होगा 66% तेज़, रिफंड मिलेगा सिर्फ 10 सेकंड में, जानें अपडेट
- दहला देने वाली वारदात: हरियाणा की मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या, सोनीपत में नहर के पास मिला शव!
- लालू के जन्मदिन वीडियो पर सियासी बवाल: अंबेडकर के अपमान और तलवार से केक काटने पर बीजेपी हमलावर
- सोने ने रचा इतिहास! पहली बार ₹1 लाख के पार पहुंची कीमत, क्या ₹1.05 लाख तक जाएगा भाव?
- NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी: राजस्थान के महेश टॉपर, यहाँ देखें अपना परिणाम
- राजा रघुवंशी हत्याकांड: रोज नए खुलासे, युवती की लाश जलाकर ‘सोनम’ बनाने की फिराक में थे हत्यारे
- कोरोना: मामले 7 हजार के पार, नए वेरिएंट से अब तक 77 मौतें; अयोध्या में भी मिले 4 केस
- जासूसी केस: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
- तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: 1 जुलाई से लागू होंगे नए नियम, अब सिर्फ इन्हें ही मिलेगा टिकट
- सम्मान: धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल, बने 11वें भारतीय दिग्गज!
- राजा रघुवंशी हत्याकांड: गुनाह कबूल! – “लूट की कहानी बनाकर मैं विधवा बन जाऊंगी…”
- राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम और प्रेमी राज की शातिर साजिश का खुलासा
- राजा रघुवंशी हत्याकांड: हनीमून की हॉरर स्टोरी में अभी इन सवालों का जवाब है बाकी
- चिराग पासवान का बड़ा ऐलान: बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोजपा (रामविलास)
- देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले: 1000 का आंकड़ा हुआ पार, केरल और महाराष्ट्र सबसे प्रभावित
- आज की बड़ी खबरें: पीएम मोदी का शहरी विकास कार्यक्रम, आतंकवाद पर भारत का कड़ा रुख और एवरेस्ट फतह
- लालू परिवार में भूचाल: क्या ऐश्वर्या के तीखे आरोपों से खिसक जाएगी आरजेडी की सियासी जमीन?