नई दिल्ली में घर की सफाई करते हुए युवक को मिले पिता के ₹1 लाख के पुराने शेयर, जिनकी कीमत आज ₹80 करोड़ हो गई है। जिंदल विजयनगर स्टील (अब JSW स्टील) के थे ये शेयर।
नई दिल्ली: कहते हैं, किस्मत कब और कैसे बदल जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ नई दिल्ली के एक युवक के साथ हुआ, जिसने घर की सफाई करते हुए अपनी किस्मत ही बदल डाली। उसे अपने पिता के पुराने कागजातों में एक ऐसा शेयर सर्टिफिकेट मिला, जिसे वह पहले बेकार समझ रहा था, लेकिन जब उसने उसकी जांच की, तो पता चला कि उन शेयरों की मौजूदा कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है।
3 दशक पुराने शेयर, आज ₹80 करोड़ के हुए
सौरभ दत्ता नाम के इस युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा, “दोस्तों, मेरे पिता ने ये शेयर 1990 में खरीदे थे और तब इन शेयरों की कीमत मात्र 1 लाख रुपये थी।” शेयर खरीदने के बाद सौरभ के पिता इन कागजातों को भूल गए, और ये पेपर घर के एक कोने में लगभग 3 दशक से भी ज्यादा समय से पड़े रहे।
- Air India की नई मुसीबत! 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द, ड्रीमलाइनर बेड़े पर DGCA की पैनी नजर
- टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री? इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले हर्षित राणा को रोका गया, शुभमन गिल की टीम में होंगे शामिल!
- भारत की अगली जनगणना 2027 में! गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, जातिवार गणना भी होगी शामिल
आज जब बेटे के हाथ ये पेपर लगे, तो एक ही झटके में सब कुछ बदल गया। जिन शेयरों को पिता ने लगभग तीन दशक पहले खरीदा था, आज उनकी मार्केट वैल्यू करीब 80 करोड़ रुपये हो चुकी है।
जिंदल विजयनगर स्टील के थे ये शेयर
ये शेयर जिंदल विजयनगर स्टील लिमिटेड के थे, जिसे बाद में जेएसडब्ल्यू स्टील में विलय कर दिया गया। सौरभ के पिता ने तब इस कंपनी के करीब 5,000 शेयर खरीदे थे। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि सही निवेश और धैर्य कभी-कभी अप्रत्याशित रूप से बड़ा फल दे सकता है।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़