प्रयागराज महाकुंभ पर्व पर विशेष प्रदर्शनी और व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ
Gorakhpur: गोरखपुर के राजकीय बौद्ध संग्रहालय में बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ पर्व पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में भारतीय डाक टिकटों के माध्यम से महाकुंभ के इतिहास और महत्व को दर्शाया गया. इस अवसर पर ‘प्रबंधन के गुर, बुद्ध के सुर’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया. इसके साथ ही, भारतीय संस्कृति अभिरूचि पाठ्यक्रम के अंतर्गत सात दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का भी शुभारंभ हुआ.