एनईआर

गोरखपुर से चलने वाली इन विशेष ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली, जानें किस रूट पर कितनी बर्थ हैं उपलब्ध

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर
रेलवे ने गोरखपुर और आसपास से चलने वाली विशेष ट्रेनों में बर्थ उपलब्धता की जानकारी जारी की। छपरा, लालकुंआ, वाराणसी, बढ़नी, मऊ से चलने वाली ट्रेनों में सीटें उपलब्ध। अपनी यात्रा अभी बुक करें!

गोरखपुर: ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा कई विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। 23 जुलाई, 2025 की शाम तक इन विशेष ट्रेनों में बर्थ/सीट की उपलब्धता की जानकारी जारी कर दी गई है, जो यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।

रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न रूट्स पर चलने वाली इन विशेष ट्रेनों में आगामी दिनों के लिए पर्याप्त बर्थ उपलब्ध हैं। यात्री अपनी सुविधानुसार इनमें आरक्षण कराकर अपनी यात्रा को सुखद और आरामदायक बना सकते हैं।

प्रमुख विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट की उपलब्धता का विवरण:

  • 05049 छपरा-अमृतसर वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी:
    • 01 अगस्त, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 410 बर्थ उपलब्ध।
    • 08 अगस्त, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 542 बर्थ उपलब्ध।
  • 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी:
    • 28 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 672 बर्थ उपलब्ध।
    • 31 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 670 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 32 बर्थ उपलब्ध।
  • 05193 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी:
    • 28 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 31 बर्थ उपलब्ध।
  • 05060 लालकुंआ-कोलकाता वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी:
    • 24 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 57, वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 164 बर्थ उपलब्ध।
    • 31 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 60, वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 246 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 253 बर्थ उपलब्ध।
    • 07 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 58, वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी में 238 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 244 बर्थ उपलब्ध।
  • 05029 वाराणसी सिटी-लालकुंआ वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी:
    • 26 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 69 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 296 बर्थ उपलब्ध।
    • 28 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 85 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 346 बर्थ उपलब्ध।
    • 30 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 85 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 324 बर्थ उपलब्ध।
  • 05030 लालकुंआ-वाराणसी सिटी वाया गोरखपुर विशेष गाड़ी:
    • 27 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 32, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 88 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 343 बर्थ उपलब्ध।
    • 29 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 89 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 356 बर्थ उपलब्ध।
    • 31 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 88 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 368 बर्थ उपलब्ध।
  • 05045 लालकुंआ-राजकोट वाया कासगंज विशेष गाड़ी:
    • 27 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 49 बर्थ उपलब्ध।
    • 03 अगस्त, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 381 बर्थ उपलब्ध।
  • 04118 लालकुंआ-प्रयागराज वाया कानपुर सेंट्रल विशेष गाड़ी:
    • 25 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 228 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 130 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 267 बर्थ उपलब्ध।
    • 01 अगस्त, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 225 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 131 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 277 बर्थ उपलब्ध।
  • 04182 लालकुंआ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी वाया कासगंज विशेष गाड़ी:
    • 30 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 520 बर्थ उपलब्ध।
    • 06 अगस्त, 2025 को वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 26, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 131 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 523 बर्थ उपलब्ध।
  • 09044 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनल वाया कानपुर सेंट्रल विशेष गाड़ी:
    • 04 अगस्त, 2025 को शयनयान श्रेणी में 197 बर्थ उपलब्ध।
    • 11 अगस्त, 2025 को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 67 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 776 बर्थ उपलब्ध।
  • 09196 मऊ-बडोदरा वाया बनारस विशेष गाड़ी:
    • 29 जुलाई, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 16, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 74 बर्थ और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 286 बर्थ उपलब्ध।
    • 05 अगस्त, 2025 को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 78 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 350 बर्थ और शयनयान श्रेणी में 346 बर्थ उपलब्ध।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…