सिटी सेंटर

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे खुला: अब दिल्ली-NCR से गोरखपुर सिर्फ 9.5 घंटे में

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। अब नोएडा-गाजियाबाद से गोरखपुर का सफर 12 घंटे से घटकर मात्र 9.5 घंटे में, लखनऊ 3.5 घंटे में। 7000 करोड़ की लागत से बना 91.35 किमी लंबा 4-लेन एक्सप्रेसवे।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज, शुक्रवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर पूर्वांचल को एक बड़ी सौगात दी है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद) से गोरखपुर आने-जाने वाले लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि अब उन्हें अपनी यात्रा में बहुत कम समय देना होगा और वे सुपर रफ्तार से फर्राटा भरते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

समय और पैसे दोनों की बचत

लगभग 7,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 91.35 किलोमीटर लंबा यह चार-लेन एक्सप्रेसवे, जिसे भविष्य में छह लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा, अब यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत करेगा। इस पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे, जिससे यात्रा न केवल तेज़ बल्कि बेहद सुविधाजनक भी होगी।

ये भी पढ़ें…

यात्रा में लगने वाला समय अब घटेगा

  • गोरखपुर से लखनऊ: अभी तक जहाँ गोरखपुर से लखनऊ का सफर तय करने में करीब साढ़े 5 घंटे लगते थे, वहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद यह दूरी महज 3 घंटे में पूरी होगी।
  • नोएडा से गोरखपुर: दिल्ली-एनसीआर से गोरखपुर पहुंचने में अभी सड़क मार्ग से लगभग 12 घंटे या उससे भी अधिक का समय लगता है (नोएडा से लखनऊ 457 किमी / 6.5 घंटे + लखनऊ से गोरखपुर 289 किमी / 5+ घंटे)। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के शुरू होने से यह अधिकतम साढ़े 9 घंटे में पूरा होगा, जिससे यात्रियों को घंटों की बचत होगी।

यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर में एनएच-27 पर जैतपुर के पास से शुरू होकर संत कबीर नगर और अंबेडकर नगर होते हुए आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। इससे उरुवा, धुरियापार, खजनी, बेलघाट आदि क्षेत्र के लोग 20 से 25 मिनट में गोरखपुर पहुँच सकेंगे, वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए लखनऊ, कानपुर, आगरा और दिल्ली तक आना-जाना भी बेहद आसान हो जाएगा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के साथ ही शुक्रवार से पूर्वांचल के गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ जिलों तक एनसीआर की हाई-स्पीड कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है, जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।



Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…