गोरखपुर सिटी
By सिद्धार्थ श्रीवास्तव
दिसंबर 27, 2024
यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगा, जिससे गोरखपुर और संत कबीर नगर के लोगों को लखनऊ, आगरा और दिल्ली जाने में आसानी होगी.
इस एक्सप्रेस वे का सबसे बड़ा फायदा लखनऊ जाने वालों को मिलने जा रहा है. गोरखपुर से लखनऊ की दूरी सिर्फ साढ़े तीन घंटे की रह जाएगी.
लिंक एक्सप्रेस-वे का 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है.
यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक है.
91.35 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे की कुल लागत 7283.28 करोड़ रुपये है.
इससे गोरखपुर, अम्बेडकर नगर, संतकबीरनगर, और आजमगढ़ जिलों को सीधा लाभ होगा.
एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित सभी संरचनाओं का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.
एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश नियंत्रित होने से वाहनों के ईंधन की बचत होगी और पर्यावरणीय प्रदूषण पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा.