गोला में तैनात है दरोगा, सोनभद्र की युवती की तहरीर पर महिला थाने में केस
Gorakhpur: एक युवती ने गोरखपुर के गोला थाने में तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक मिश्रा के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में प्रयागराज में तैनात कथित इंस्पेक्टर श्याम पांडेय पर भी धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
प्रयागराज से शुरू हुई कहानी: सोनभद्र की रहने वाली युवती प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। 2022 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती दरोगा अभिषेक मिश्रा से हुई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और अभिषेक ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया। 21 अगस्त 2023 को दोनों प्रयागराज में मिले, जहां अभिषेक ने बताया कि वह एसआई की ट्रेनिंग कर रहा है और जल्द ही उसकी पोस्टिंग हो जाएगी। युवती का आरोप है कि इसके बाद दोनों एक होटल में रहे, जहां अभिषेक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
विश्वासघात और धमकी: युवती को जब पता चला कि अभिषेक की शादी कहीं और तय हो गई है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने अभिषेक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह टालमटोल करने लगा। जब युवती जौनपुर स्थित अभिषेक के घर पहुंची, तो उसे पुलिस ने वापस भेज दिया। हालांकि, अभिषेक ने युवती को फोन करके कहा कि उसकी शादी कहीं नहीं हो रही है और वह उससे ही शादी करेगा। लेकिन, जल्द ही युवती को अभिषेक की शादी का कार्ड मिल गया। जब उसने इस बारे में अभिषेक से बात की, तो उसने उसे धमकाया। युवती का आरोप है कि लड़की के चाचा श्याम पांडेय, जो खुद को इंस्पेक्टर बताते हैं, ने भी उसे हंडिया थाने पर बुलाकर गाली-गलौज और धमकी दी।
गोरखपुर में भी किया यौन शोषण: युवती के अनुसार, मार्च 2024 में अभिषेक की तैनाती गोरखपुर के गोला थाने में हो गई। 17 जनवरी 2025 को अभिषेक ने उसे गोरखपुर बुलाया और गोरखनाथ मेले में घुमाने के बाद एक होटल में उसके साथ फिर से शारीरिक संबंध बनाए। उसने एक बार फिर शादी का झांसा दिया। लेकिन, एक बार फिर युवती को पता चला कि अभिषेक की शादी कहीं और तय हो गई है।
दर्ज कराई रिपोर्ट: हार मान चुकी युवती ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। उसने एसएसपी से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद सीओ गोला को जांच सौंपी गई। अब, गोरखपुर के महिला थाने में युवती की तहरीर पर अभिषेक मिश्रा के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि कथित इंस्पेक्टर श्याम पांडेय पर धमकी देने का केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।