इंडिया का सुपर फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. दशहरा से लेकर दिवाली, और फिर क्रिसमस तक बाजार गुलजार रहेगा. इस सीजन में गोरखपुर के लोग ढेर सारी खरीदारी करते हैं. घरेलू सामान से लेकर गोल्ड, डायमंड की खरीदारी के लिए भी यह समय बेस्ट माना जाता है. बात जब आती है जेम्स और ज्वेलरी की खरीदारी की तो टाटा का विश्वसनीय ब्रांड तनिष्क (Tanishq) याद किया जाता है.
File Photo

  • Priyadarshini Srivastava/Go Gorakhpur

इंडिया का सुपर फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. दशहरा से लेकर दिवाली, और फिर क्रिसमस तक बाजार गुलजार रहेगा. इस सीजन में गोरखपुर के लोग ढेर सारी खरीदारी करते हैं. घरेलू सामान से लेकर गोल्ड, डायमंड की खरीदारी के लिए भी यह समय बेस्ट माना जाता है. बात जब आती है जेम्स और ज्वेलरी की खरीदारी की तो टाटा का विश्वसनीय ब्रांड तनिष्क (Tanishq) याद किया जाता है. 

गोल्ड, सिल्वर ज्वेलरी पर हालमार्किंग जरूरी होने के बाद लोग विश्वसनीय ब्रांड की ज्वेलरी खरीद रहे हैं. इसकी वजह भी है. हालमार्किंग शुरू होने से पहले स्थानीय सर्राफा दुकानदार ग्राहक को गुणवत्ता की गारंटी नहीं देते थे. जब से हालमार्किंग अनिवार्य हुई तब लोगों की ध्यान आभूषणों की गुणवत्ता के साथ होने वाले समझौते की ओर गया. लोगों की समझ में आया कि हालमार्किंग कितनी जरूरी थी. बस फिर क्या था, ज्वेलरी के खरीदारों ने सिर्फ और सिर्फ ब्रांडेड आइटम्स की ओर देखना शुरू कर दिया. कम से कम गोरखपुर में तो यही ट्रेंड चल निकला. ज्वेलरी के खरीदारों के लिए ही टाटा का ब्रांड तनिष्क भी ढेर सारे ऑप्शंस के साथ कस्टमर्स के बीच मौजूद है. आप सोचेंगे कि तनिष्क का शोरूम शहर में आखिर है कहां?

तनिष्क का शोरूम सिटी मॉल के पास है. पूरा पता है – 6 सिविल लाइन्स, पार्क रोड, निकट सिटी मॉल (6, Akshaibar Singh Marg, near CITY MALL, Civil Lines, Gorakhpur, Uttar Pradesh 273001). यहां जेम्स और ज्वेलरी की बहुत बड़ी रेंज अवलेबल है. सबसे खास बात है डिजाइन की. टाटा का ब्रांड है तो फिर पूछना ही क्या. ज्वेलरी के मास्टर डिजाइनर्स की ओर से तैयार किए गए एक से एक आभूषण हैं यहां. इसलिए अगर आप इस फेस्टि सीजन ज्वेलरी में इनवेस्टमेंट की सोच रहे हैं तो तनिष्क जाना मत भूलें क्योंकि यहां शायद आपकी तलाश पूरी हो जाए. यहां वेडिंग, मैरिज सेरीमनी, दिवाली हर अकेज़न के लिए बेस्ट आइटम्स हैं.

फेस्टिव सीजन में ब्रांड ने कस्टमर्स के लिए कुछ खास ऑफर की पेशकश भी की है. इन ऑफर में सबसे खास है गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट. इसके साथ ही डायमंड ज्वेलरी पर के मूल्य पर भी 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इन आफर्स में एक और बड़ा ऑफर भी शामिल है. यह शोरूम किसी भी ज्वेलर के यहां खरीदे गए सोने के आभूषणों को बदलने पर 100 प्रतिशत का एक्सचेंज वैल्यू दे रहा है. मतलब कोई कटौती नहीं. जैसा कि स्थानीय सर्राफा दुकानदार गर्दा के नाम पर करते हैं. 

तनिष्क ने अपनी ज्वेलरी के बारे में कुछ इस तरह से दावा किया है – 

पारंपरिक कलाकृतियों, उत्कृष्ट रंगों, और खूबसूरत कहानियों का उत्सव मनाइए. पेश है हमारा अद्भुत आभाओं से झिममिलाता दिवाली कलेक्शन आलेख्या (Alekhya) जो प्रेरित है जीवंत पिचवई और मिनिएचर पेंटिंग्स, सूक्ष्म मीनाकारी और बेहतरीन पिरोही के काम से. इस हर गहना अपने उजले, दमकते रंग-रूप में खिलखिलाता है. इसका हर गहना एक कहानी है, जो इंतजार में है आपके साथ खुद के बारे में बहुत कुछ बताने के लिए.

तनिष्क की नई लॉन्च हुई ज्वेलरी देखनी हों तो यहां देखें – 


Lilac-Allure

https://www.tanishq.co.in/shop/lilac-allure?sort=10

Polki Jewelery 

https://www.tanishq.co.in/shop/polki-jewellery?sort=10&cm_sp=hp-_-carousel-_-polk

Color Me joy 

https://www.tanishq.co.in/shop/jewellery/collection=colour-me-joy?sort=10

Dor 

https://www.tanishq.co.in/shop/jewellery/collection=dor?sort=10

Little big moment 

https://www.tanishq.co.in/shop/jewellery/collection=little-big-moments?sort=10

Kiss of spring 

https://www.tanishq.co.in/shop/jewellery/collection=kiss-of-spring?sort=10

Please check the following link for our Offers.

https://www.tanishq.co.in/offers-terms-and-conditions

If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

दिल छू लेगा पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर सफ़र