Last Updated on September 24, 2025 5:16 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
सीतापुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश सिंह को हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा ने उनके कार्यालय में बेल्ट से पीट दिया। महिला टीचर की शिकायत पर सफाई देने आए हेडमास्टर ने बहस के दौरान 6 सेकंड में 5 बार बेल्ट मारी, सरकारी दस्तावेज फाड़े और मोबाइल तोड़ा।
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बेल्ट से हेडमास्टर द्वारा बीएसए की पिटाई का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा विशेश्वरगंज के हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा ने मंगलवार शाम बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश सिंह को उनके कार्यालय में ही बेल्ट से पीट दिया। हेडमास्टर अपने खिलाफ हुई एक महिला टीचर की शिकायत पर सफाई देने आए थे, लेकिन बहस के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि बृजेंद्र वर्मा ने अपनी कमर से बेल्ट निकालकर बीएसए पर हमला कर दिया। हेडमास्टर ने मात्र 6 सेकंड में बीएसए को 5 बार बेल्ट मारी, उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया, सरकारी अभिलेख फाड़ दिए और बीच-बचाव कर रहे क्लर्क प्रेम शंकर मौर्या से भी हाथापाई की। घटना के बाद आरोपी हेडमास्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
महिला टीचर विवाद: सफाई देने पहुंचे हेडमास्टर
यह पूरा विवाद प्राथमिक विद्यालय नदवा विशेश्वरगंज की एक महिला टीचर से जुड़ा है। हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा मंगलवार शाम को इसी महिला टीचर की शिकायतों पर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए बीएसए अखिलेश सिंह के कार्यालय पहुंचे थे। पुलिस हिरासत में आरोपी हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा ने बीएसए पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि महिला टीचर से विवाद के चलते बीएसए उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे, जिसके कारण स्पष्टीकरण देने के दौरान कार्यालय में विवाद और फिर मारपीट हुई।
यूपी में आज़म को ‘आजमाने’ की सियासत तेज, भाजपा-बसपा से ‘डील’ का सच आखिर है क्या?
6 सेकंड में 5 बेल्ट के वार और मोबाइल तोड़ा
ऑफिस में सफाई देने के दौरान हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा की सफाई बीएसए अखिलेश सिंह को पसंद नहीं आई, जिसके बाद दोनों में तेज बहस होने लगी। बहस के दौरान हेडमास्टर अचानक आगे आए और मेज पर रखी फाइल पटकी। उन्होंने तेजी से अपनी कमर से बेल्ट बाहर निकाली और बीएसए अखिलेश सिंह को पीटना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हेडमास्टर ने सिर्फ 6 सेकंड में बीएसए को 5 बार बेल्ट मारी। जब बीएसए ने पुलिस को कॉल करने के लिए अपना फोन उठाया, तो हेडमास्टर ने उसे छीनकर तोड़ दिया। उन्होंने सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए और बीच-बचाव करने आए क्लर्क प्रेम शंकर मौर्या के साथ भी हाथापाई की। कार्यालय में मौजूद स्टाफ ने किसी तरह बीएसए को बचाया, जिसके बाद कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
बीएसए की तहरीर पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार्यालय से फटी हुई बेल्ट और क्षतिग्रस्त दस्तावेजों को सबूत के तौर पर जब्त किया है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह का मेडिकल भी करवाया गया है, जिससे उनकी चोटों की गंभीरता की जांच की जा सके। पीड़ित बीएसए ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि बृजेंद्र वर्मा ने सुनियोजित तरीके से उन पर जानलेवा हमला किया, सरकारी कार्य बाधित किया और कार्यालय में दहशत फैलाई। प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने बताया कि मिली तहरीर और तथ्यों के आधार पर जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।