Last Updated on September 24, 2025 3:48 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 3000 का जैकेट 1600 में खरीदने के लिए गोरखपुर आने का न्योता दिया है। अखिलेश के 'अज्ञानी' वाले बयान पर पलटवार करते हुए रवि किशन ने कहा कि आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, इसलिए गरीबी नहीं समझेंगे।
गोरखपुर: भाजपा सांसद रवि किशन ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश यादव के ‘अज्ञानी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे उन्हें उसी रेट पर सामान दिलाएंगे, जिसका जिक्र उन्होंने पहले किया था। रवि किशन ने कहा कि इसके लिए अखिलेश को गोरखपुर आना पड़ेगा, जहां वे उन्हें उसी दुकान पर ले जाएंगे, जहां 3000 रुपये का जैकेट 1600 रुपये में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने उनकी बात को ध्यान से सुना नहीं और तुरंत ट्वीट कर दिया।
जीएसटी पर 50 फीसदी छूट का दावा
दरअसल, यह पूरा मामला रवि किशन के 22 सितंबर को दिए एक बयान से शुरू हुआ। उन्होंने कहा था कि जीएसटी रिफॉर्म की वजह से लोगों को 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है। उन्होंने दावा किया था कि 100 रुपये का सामान 45 रुपये में, 5000 रुपये का सामान 2600 रुपये में, और 3000 की जैकेट 1600 रुपये में मिलेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि साड़ी, लहंगा और चुनरी पर भी 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके इस बयान पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए उन्हें “अज्ञानी” बताया था।
‘आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं’
अखिलेश यादव के ‘अज्ञानी’ वाले ट्वीट पर रवि किशन ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वे अक्सर किसी के ट्वीट पर टिप्पणी नहीं करते, लेकिन इस बार जवाब देंगे। रवि किशन ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, “गरीब को एक रुपये का फायदा होता है, तो वह बहुत बड़ा फायदा होता है। अखिलेश जी, आप लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। आपने धूप, दर्द क्या देखा है? आपने कभी अखबार नहीं बांटे, पिता की टूटी साइकिल नहीं देखी, फटी धोती नहीं देखी, गांव और समाज का तिरस्कार नहीं देखा। इसीलिए आप यह सब नहीं समझेंगे।” उन्होंने कहा कि वे खुद गरीबी से आए हैं, इसलिए उनके लिए 10-20 रुपये की छूट भी बहुत बड़ी होती है।
‘सच हमारी पहचान है’
रवि किशन ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि अखिलेश उन्हें ‘अज्ञानी’ कहते रहें, लेकिन वे ज्ञानी भले ही न हों, सच्चे जरूर हैं। उन्होंने कहा, “हम गरीबी से आए हैं। सच हमारी पहचान है।” उन्होंने अखिलेश को गोरखपुर आकर यहां की भव्यता देखने का भी न्योता दिया। उन्होंने कहा कि जहां पहले लाशें बहती थीं, वहां अब क्रूज चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है, क्योंकि उसने गरीबी देखी है। रवि किशन ने खुद को एक गरीब ब्राह्मण का लड़का बताते हुए कहा कि उन्होंने मिट्टी के घर से अपनी शुरुआत की है।
यूपी में आज़म को ‘आजमाने’ की सियासत तेज, भाजपा-बसपा से ‘डील’ का सच आखिर है क्या?
आजम खान की रिहाई पर भी बयान
आजम खान की रिहाई को लेकर पूछे गए सवाल पर रवि किशन ने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, “आजम खान को जमानत मिली है, वह रिहा नहीं हुए हैं।” अखिलेश यादव द्वारा सत्ता में आने पर आजम के मुकदमे वापस लेने की बात पर रवि किशन ने कहा कि केस तभी बनता है, जब पुख्ता सबूत होते हैं। उन्होंने कहा कि मुकदमे वापस लेने के कारण ही अखिलेश यादव इतने सालों से सत्ता से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में गुंडाराज और जंगलराज नहीं है। इसीलिए भाजपा बार-बार सरकार बना रही है, और 2027 में भी 300 से ज्यादा सीटें आएंगी।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में क्या कहा था?
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ‘X’ हैंडल पर रवि किशन के जीएसटी वाले बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि जीएसटी के नाम पर सब चीजों का रेट 50% कम बताने वाले ऐसे लोग जिन्हें कुछ भी नहीं पता, वे ना ही बोलें तो भला है। उन्होंने रवि किशन को झूठा भले न बताया हो, लेकिन ‘अज्ञानी’ जरूर कहा था। अखिलेश ने यह भी लिखा था कि ऐसे लोगों की अक्ल ठिकाने लाने के लिए जनता को उन्हें अपने साथ बाजार लेकर जाना चाहिए।