ख़बर

UP News: जावेद हबीब और बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, FLC कंपनी से लाखों की ठगी

यूपी की प्रमुख खबरें

Last Updated on September 24, 2025 12:39 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब पर संभल में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। FLC कंपनी में निवेश के नाम पर 150 से ज्यादा लोगों को लाखों का चूना लगाने का आरोप है। जानें पूरे मामले की जानकारी और जावेद हबीब के पुराने विवाद।

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने FLC (Follicle Global Company) में लोगों को निवेश करने के लिए प्रेरित किया और फिर कंपनी बंद करके फरार हो गए। इस कथित निवेश धोखाधड़ी में 150 से अधिक लोग ठगे गए हैं, जिन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ितों के अनुसार, जावेद हबीब और उनके बेटे ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाने और निवेशकों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन बाद में उन्हें किसी भी तरह का रिटर्न या मूलधन वापस नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

साल 2023 में जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब संभल आए थे, जहाँ उन्होंने FSL कंपनी के नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी कंपनी FLC में लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश करने के लिए कहा। करीब 150 से ज्यादा लोगों ने उनके झांसे में आकर इस कंपनी में ऑनलाइन और नकद दोनों तरीकों से पैसे लगाए। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें 50 से 75 प्रतिशत तक मुनाफा दिलाने का वादा किया गया था। यह निवेश बाइनेंस कॉइंस और बिटकॉइन ट्रेनिंग के नाम पर करवाया गया था। हालांकि, काफी समय बीतने के बाद भी जब उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि थाना रायसत्ती में पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद एएसपी आलोक भाटी ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब और एक अन्य साथी ने मिलकर FLC कंपनी के जरिए लोगों से ऑनलाइन निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बैंक खातों और यूपीआई से सैफुल नाम के एक युवक को पैसे ट्रांसफर किए थे, जो खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताता था। कुछ रकम नकद भी दी गई थी। पुलिस को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी और एक वीडियो भी सौंपा गया है, जिसमें सैफुल, जावेद हबीब के एक कार्यक्रम में भाषण देता दिख रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि सैफुल, जावेद हबीब के सीधे संपर्क में था।

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी वह कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं।

  • महिला के बाल पर थूकने का मामला (2021): 3 जनवरी 2021 को मुजफ्फरनगर में एक शो के दौरान उन्होंने एक महिला के बालों पर थूका और उसे बालों के लिए अच्छा बताया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। पीड़ित महिला, पूजा गुप्ता, ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
  • हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप (2017): 2017 में अपने सैलून के लिए एक विज्ञापन में हिंदू देवी-देवताओं को सैलून में फेशियल करवाते और मेकअप करते हुए दिखाया गया था। इस विज्ञापन को लेकर उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था और बनारस में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगकर सफाई दी थी।

हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

पिछले दिनों की पोस्ट...

ख़बर

जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यनगर कॉलोनी स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इससे पहले स्कूल की
ख़बर

नोएडा की तर्ज पर बसाया गया था गीडा

गोरखपुर शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके में गीडा की स्थापना, नोएडा की तर्ज पर की गई थी. इसके सूत्रधार थे तत्कालीन
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…